21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान में गिरे पेड़, दबने से एक की मौत, दो घायल

बेगूसराय/गढ़हरा : मंगलवार को जिले में आयी आंधी में कई पेड़ों के गिरने से अफरातफरी रही़ पेड़ से दबने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी.गढ़हरा संवाददाता के अनुसार, पहले चक्रवात जैसी हवा, आंधी और तूफान फिर तेज बारिश ने गर्मी के बढ़ते पारे से लोगों को राहत प्रदान की है. इन दिनों गर्मी […]

बेगूसराय/गढ़हरा : मंगलवार को जिले में आयी आंधी में कई पेड़ों के गिरने से अफरातफरी रही़ पेड़ से दबने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी.गढ़हरा संवाददाता के अनुसार, पहले चक्रवात जैसी हवा, आंधी और तूफान फिर तेज बारिश ने गर्मी के बढ़ते पारे से लोगों को राहत प्रदान की है. इन दिनों गर्मी की बढ़ती तपिश ने आम लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर दिया था. इसको लेकर गढहारा, बारो, अमरपुर, जयनगर, राजदेवपुर, प्रेमनगर, गंगाप्रसाद, राजवाड़ा, ठकुरीचक एवं निपनियां समेत आसपास क्षेत्र के लोगों में वर्षा होने को लेकर प्रसन्नता देखी गयी. दूसरी ओर तेज आंधी-हवा और तूफान को लेकर अमरपुर, निपनियां, बारो एवं रेलवे कॉलोनी गढ़हारा समेत शहरी एवं ग्रामीण सड़कों पर जगह-जगह पेड़- पौधों की टहनियां टूटकर कर गिर जाने से मार्ग बाधित रहा.

सिमरिया घाट बिंद टोली में एक व्यक्ति की मौत पेड़ से दबने से हो गयी . इस दौरान पुरानी बाजार गढ़हारा चौक के ई-रिक्शा चालक सहित सहदेव पासवान का पुत्र रॉकी पासवान सिम्मर पेड़ के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच निजी अस्पताल बरौनी में भर्ती कराया गया है. वहीं उसी के रिक्शा चालक गोरेलाल पासवान भी वृक्ष के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हैं. कील गढ़हारा निवासी ललित साह के घर पर विशाल पेड़ गिर जाने से करीब 70 हजार रुपये की क्षति हो गयी. आंधी के कारण बारो फीडर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी बाधित रही. इस दौरान क्षेत्र के कई हिस्से में बिजली घंटों गायब है. वहीं रेलवे कॉलोनी गढ़हारा के कई हिस्सों में पेड़-पौधों के जगह-जगह गिरने से बिजली की तार व पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली बाधित है. इस दौरान गढ़हारा रेलवे विद्युत फोरमैन अनंत कुमार क्षति का जायजा लेते देखे गये. भयावह आंधी तूफान को लेकर रेलवे कॉलोनी गढ़हारा, बारो, ठकुरीचक, राजवाड़ा एवं कील गढ़हारा समेत शहरी एवं ग्रामीण के सड़कों पर विशाल वृक्ष गिरने से मार्ग बाधित है. मालूम हो कि तेज आंधी व तूफान को लेकर सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत दर्जनों मजदूरों के घर उजड़ गये.
इसको लेकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में व्यापक तौर पर लोगों को नुकसान हुआ है.
वहीं कई स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते वर्ष 2016 के बाद इस तरह की भयावह तेज आंधी व तूफान ने कहर बरपाया.
सिमरिया घाट बिंद टोली में गिरा पेड़
बरौनी़ प्रखंड अंतर्गत मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के सिमरिया घाट बिंद टोली निवासी स्व बैशाखी महतो के लगभग 52 वर्षीय पुत्र पीतांबर महतो की मौत पेड़ से दब जाने के कारण हो गयी. मामले की जानकारी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शाम में अचानक आये तेज आंधी-पानी में मृतक के घर के समीप पेड़ के गिरने से वह उसके नीचे दब गया. इस कारण उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी बरौनी सीओ को दे दी गयी है. उनके निर्देश पर घटना की जानकारी चकिया ओपी प्रभारी को भी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें