21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया में अधेड़ की गोली मार हत्या

बलिया : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित लखमिनियां अकबर रोड में मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मारकर एक 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान लखमिनियां वार्ड संख्या 17 निवासी मो रजा हुसैन के पुत्र मो अबू तालिम के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मो तालिम सुबह से […]

बलिया : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित लखमिनियां अकबर रोड में मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मारकर एक 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान लखमिनियां वार्ड संख्या 17 निवासी मो रजा हुसैन के पुत्र मो अबू तालिम के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मो तालिम सुबह से ही लखमिनियां स्थित अकबर रोड में अपने खेत में पानी पटवन कर रहा था. तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे और उसे गोली मार दी. गोली उसके सिर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

अपराधी गोली मारकर फरार हो गये. राहगीरों ने गोली की आवाज सुन शोर-मचाया. आवाज सुन कर घटनास्थल के पास दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इसके बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों एवं स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े. घटनास्थल पर पहुंच कर आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए पीएचसी बलिया लाया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों द्वारा घायल अधेड़ को मृत घोषित किये जाने के बाद बलिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया . इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया जायेगा.

अस्पताल में लगी लोगों की भीड़: लखमिनियां निवासी मृतक मो अबू तालिम को परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी बलिया लाये जाने के बाद अस्पताल में देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. डॉक्टरों द्वारा घायल को मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
: दिनदहाड़े हत्या से दहशत
अपराधियों द्वारा थाना क्षेत्र के लखमिनियां के अकबर रोड स्थित एक बगीचे में दिनदहाड़े एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या किये जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग बताते हैं कि लखिमनियां बाजार स्थित मछली मार्केट से एनएच 31 को जोड़ने वाली इस सड़क के आस-पास पूर्व में भी अपराधियों के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें