बलिया : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित लखमिनियां अकबर रोड में मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मारकर एक 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान लखमिनियां वार्ड संख्या 17 निवासी मो रजा हुसैन के पुत्र मो अबू तालिम के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मो तालिम सुबह से ही लखमिनियां स्थित अकबर रोड में अपने खेत में पानी पटवन कर रहा था. तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे और उसे गोली मार दी. गोली उसके सिर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
अपराधी गोली मारकर फरार हो गये. राहगीरों ने गोली की आवाज सुन शोर-मचाया. आवाज सुन कर घटनास्थल के पास दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इसके बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों एवं स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े. घटनास्थल पर पहुंच कर आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए पीएचसी बलिया लाया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों द्वारा घायल अधेड़ को मृत घोषित किये जाने के बाद बलिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया . इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया जायेगा.