27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल की क्षतिपूिर्त को िकसान हो रहे परेशान

बेगूसराय/चमथा : प्रभात खबर द्वारा आयोजित कृषि चौपाल कार्यक्रम में रविवार को बछवाड़ा प्रखंड के विशनपुर पंचायत के दर्जनों किसानों ने कृषि से संबंधित समस्याओं पर अपनी बातें प्रभात खबर के समक्ष रखी. किसानों ने बताया कि पूरे वर्ष जीवन यापन का एक मात्र जरिया कृषि है. परंतु किसानों को प्रकृति की मार से हम […]

बेगूसराय/चमथा : प्रभात खबर द्वारा आयोजित कृषि चौपाल कार्यक्रम में रविवार को बछवाड़ा प्रखंड के विशनपुर पंचायत के दर्जनों किसानों ने कृषि से संबंधित समस्याओं पर अपनी बातें प्रभात खबर के समक्ष रखी. किसानों ने बताया कि पूरे वर्ष जीवन यापन का एक मात्र जरिया कृषि है. परंतु किसानों को प्रकृति की मार से हम लोगों के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया है .
इस पंचायत के किसान मुख्य रूप से मक्के व गेहूं की खेती पर ही अपने पूरे वर्ष जीवन यापन एवं सभी आवश्यक कार्य संपादित करते हैं . किसान बताते हैं कि महाजन से कर्ज लेकर मक्के एवं गेहूं की फसल उगाया था . लेकिन मक्के के बाली में दाना नहीं आने से किसानों की कमर टूट चुकी है . कृषि चौपाल कार्यक्रम में किसानों ने प्रभात खबर को बताया कि मक्के की फसल तो किसानों को रुला ही चुकी है . गेहूं की फसल वर्षा, ओलावृष्टि एवं अगलगी की भेंट चढ़ने से किसानों के समक्ष भूखमरी की नौबत आने लगी है. घरों में आयोजित होने वाली शादी- ब्याह की चिंता व महाजन के कर्ज टूटने की आस पर पानी फिर गया है .
किसानों ने सामूहिक रूप से प्रभात खबर को बताया कि प्रकृति की इतनी बड़ी मार के बाद भी किसानों की दुर्दशा पर अधिकारी का ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है. किसान बताते हैं कि प्रकृति की इतनी बड़ी मार के बावजूद सरकार की ओर से किसानों को सहयोग के तौर पर फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं हुई है . किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि सिर्फ दिखावे के नाम पर किसानों से फसल क्षतिपूर्ति फार्म भरा कर कृषि सलाहकार के माध्यम से ले लिया गया लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात है . किसान क्षतिपूर्ति प्राप्त करने को लेकर पंचायत से प्रखंड तक भूखे प्यासे दौड़ने को विवश हैं. उनकी एक न सुनी जा रही है . कृषि चौपाल में किसानों ने बताया कि प्रकृति के कहर से किसानों की कमर तो टूट ही चुकी है. नीलगायों के आतंक से भी किसानों फसल का नुकसान उठाना पड़ रहा है. कृषि चौपाल में किसानों ने सामूहिक रूप से वन विभाग के अधिकारियों से विशेष अभियान चलाकर नीलगायों के आतंक से मुक्ति दिलाने एवं जिलाधिकारी से अविलंब मुआवजा भुगतान करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें