27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत, रोड जाम

बेगूसराय : सिंघौल ओपी क्षेत्र के एनएच 31 पर सोमवार की सुबह जुबली ढाबा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृत छात्रा की पहचान बरौनी थाने के केशावे निवासी शंकर महतो की 17 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में की […]

बेगूसराय : सिंघौल ओपी क्षेत्र के एनएच 31 पर सोमवार की सुबह जुबली ढाबा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृत छात्रा की पहचान बरौनी थाने के केशावे निवासी शंकर महतो की 17 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि काजल कुमारी ट्यूशन पढ़ने के लिए बेगूसराय जा रही थी.
इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे बेलगाम ट्रक ने उसे रौंद दिया. स्थानीय लोगों ने छात्रा को रौंदकर भाग रहे ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया. चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पाकर सिंघौल ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में सिंघौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक विजेंद्र राय छपरा जिले के भेलदी गांव का रहने वाला है. ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
तीन घंटे तक एनएच-31 रहा जाम: पोस्टमार्टम कराने के बाद छात्रा का शव केशावे पहुंचते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. शव को लेकर अमरौर के पास एनएच-31 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. ट्रक सहित अन्य वाहनों की स्पीड पर कोई काबू नहीं है. इसकी निगरानी रखने वाले विभाग अवैध वसूली में लिप्त है. यही कारण है कि बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था के कारण हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है. लोगों ने बांस-बल्ले लगाकर रोड जाम कर आवागमन ठप कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. यात्रियों और राहगीरों में अफरा-तफरी मची रही.
पारिवारिक लाभ मिलने पर शांत हुए लोग :सड़क जाम की सूचना पाकर बरौनी बीडीओ डॉक्टर ओम राजपूत घटनास्थल पर पहुंचे. बीडीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही पीडि़त परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया. वहीं केशावे मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये प्रदान किया. सरकारी सहायता राशि मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क जाम हटाया गया.
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम:सुबह लगभग साढ़े आठ बजे काजल की मौत की खबर उनके परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. बताया गया कि काजल पढ़ने-लिखने में तेज-तर्रार थी.
माता-पिता उसे बड़े पद पर देखना चाहते थे. लेकिन सड़क हादसा ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें