तेघड़ा : पुलिस ने गौड़ा से दो देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष रामस्वारथ पासवान ने बताया कि गौड़ा-1 के वार्ड नंबर 9 निवासी रामाश्रय शर्मा ने लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में कहा गया है कि रविवार की रात उसके घर के दरवाजे पर गांव के ही रामकरण राय का पुत्र अर्जुन कुमार मेरे भाई मुकेश कुमार शर्मा को हथियार के बल पर केस उठाने की बात कह रहा था. केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था.
इसके बाद हल्ला होने पर मेरे घर के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि अर्जुन कुमार अपने हाथ में पिस्तौल लेकर मेरे भाई को जान मारने का प्रयास कर रहा है. इसी बीच अर्जुन कुमार ने मुझे भी केस उठाने की बात कहने लगा नहीं तो जान से मारने की बात कहकर मेरे ऊपर फायरिंग कर दी. इस घटना में गोली हाथ के उंगली में लगी है. घर के लोग अर्जुन कुमार को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला. लेकिन उसके हाथ से दोनों पिस्तौल और दो गोली छीन लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रामाश्रय शर्मा के लिखित बयान पर अर्जुन कुमार को नामजद करते हुए तेघड़ा थाने में मामला दर्ज कर मामले के छानबीन व आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.