गढ़पुरा : थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक माह के दौरान अपराधियों ने कई जगहों पर घटनाओं को अंजाम दिया है. बताते चलें कि दो फरवरी को दिन में एक ओर जहां थाना क्षेत्र के गढ़पुरा-मालीपुर मुख्य पथ के कोरैय बाबा स्थान के समीप मुसेपुर स्थित संचालित सुमन ऑटो सर्विस पेट्रोल पंप के संचालक से एक लाख 82 हजार रुपया लूट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए थे. वहीं उसी दिन शाम में स्थानीय विधायक उपेंद्र पासवान के घर पर भी गोलीबारी की गयी थी.
इस क्रम में पगुराहा निवासी मध्य विद्यालय कुम्हारसों के प्रधानाध्यापक नवल किशोर मुखिया को गोली लगी थी. एक सप्ताह बाद सुमन ऑटो पेट्रोल पंप के संचालक के पेट्रोल पंप पर गोलीबारी कर अपराधी भाग निकले. 14 फरवरी महाशिवरात्रि की रात गढ़पुरा गांव में गोविंद महतो को गोली मारकर घायल कर दिया था. आज मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के ही सुंदरवन चौक पर बमबारी की घटना को अंजाम दिया है .गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में आ गये हैं. बीते एक माह के दौरान थाना क्षेत्र में घटित कई घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया है .