नावकोठी : बखरी विधानसभा क्षेत्र की लगभग 75 सड़कों को संक्षिप्त कार्यकाल में निर्माण कराने का काम सरकार और विभाग से समन्वय स्थापित कर किया. मेरा उद्देश्य ढांचागत निर्माण कार्य को प्राथमिकता देना है. बखरी को जिले ही नहीं, प्रदेश स्तर की श्रेणी में लाऊंगा. अभी वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. उक्त बातें बखरी विधायक उपेंद्र पासवान ने नावकोठी से रजाकपुर चौक तक बननेवाली सड़क के शुभारंभ कार्यक्रम में कहीं.
विधायक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि छतौना एप्रोच पथ निर्माण कार्य में बगैर लाइसेंस के नाव परिचालन ही निर्माण में बाधा है. किसानों की जो जमीन एप्रोच पथ में गयी है, उसका ब्योरा देकर मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं. मुआवजा की राशि विभाग से प्राप्त हो चुकी है. मौके पर पूर्व मुखिया रामचंद्र राय, नवल किशोर राय, गयानंद पासवान, राजद अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, जिप सदस्य झूना सिंह, सिकंदर यादव आदि मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता जनार्दन प्रसाद यादव तथा संचालन शकील अहमद बेग ने किया.