मौसम . कुहासे से सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, वाहनों की थमी रफ्तार
Advertisement
दिन के दो बजे तक नहीं हुए सूर्य के दर्शन
मौसम . कुहासे से सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, वाहनों की थमी रफ्तार िजला प्रशासन की ओर से नहीं की गयी है अलाव की व्यवस्था स्कूल जाने में बच्चों को होने लगी है परेशानी बेगूसराय : जिले में ठंड व कुहासे का कहर लगातार जारी है. ठंड के कारण बाजार में लोगों का निकलना कम […]
िजला प्रशासन की ओर से नहीं की गयी है अलाव की व्यवस्था
स्कूल जाने में बच्चों को होने लगी है परेशानी
बेगूसराय : जिले में ठंड व कुहासे का कहर लगातार जारी है. ठंड के कारण बाजार में लोगों का निकलना कम हो गया है. दिन के दो बजे तक सूर्य के दर्शन भी नहीं हुए. कुछ देर के लिए सूर्योदय हुआ भी तो उसमें को तपिश नहीं बची थी. आज का तापमान अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 10 डिग्री पर पहुंच गयी. ठंड के कारण गर्म कपड़ों के व्यापार को छोड़कर अन्य व्यापार में मंदी आ गयी है. सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों को स्कूल जाने आने में हो रही है. अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं. परंतु अब तक विद्यालय बंद रखने की घोषणा नहीं हुई है. ठंड के जोरदार दस्तक ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. एक ओर जहां अहले सुबह घने कोहरे छाये रहते है तो वहीं गिरते तापमान से कंपकपी बढ़ी है.
ठंड से फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले गरीब लोग जिला प्रशासन व निगम प्रशासन की ओर ठंड से बचाव के लिए उठाये जाने वाले कदम की आस लगाये बैठे हैं. परंतु अब तक शहर में रहने वाले गरीब फुटपाथी लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए निगम प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिस कारण निगम प्रशासन के प्रति लोगों का विक्षोभ भी दिख रहा है. शहर में अभिभावकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर विद्यालय बंद रखने की मांग की जा रही है. ठंड को देखते हुए निगम प्रशासन से विभिन्न चौराहे व गरीब बस्ती में अलाव की समुचित व्यवस्था करने की मांग भी उठने लगी है. अब देखने वाली बात यह है कि कब प्रशासन इस ओर सकारात्मक कदम उठाती है .शहर के विभिन्न गरीबों की बस्तियों व झुग्गी-झोपड़ियों वाले क्षेत्रों में ठंड से कोहराम मचा है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement