प्रतियोगिता. जिले की 40 स्कूली टीमों व जिले से संबद्ध 16 टीमों ने हिस्सा लिया
Advertisement
बीहट ने 41-35 अंकों से शोकहारा को हराया
प्रतियोगिता. जिले की 40 स्कूली टीमों व जिले से संबद्ध 16 टीमों ने हिस्सा लिया बीहट में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित बीहट : महामानव कभी मरते नहीं, वो अपनी कृति के बल पर सदा के लिए अमर हो जाते हैं. स्मृतिशेष रामनंदन सिंह ऐसे ही महामानव थे. […]
बीहट में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
बीहट : महामानव कभी मरते नहीं, वो अपनी कृति के बल पर सदा के लिए अमर हो जाते हैं. स्मृतिशेष रामनंदन सिंह ऐसे ही महामानव थे. जिनके द्वारा लगाया गया कबड्डी खेल रूपी वृक्ष अब पल्लवित और पुष्पित होकर समाज को सुवासित कर रहा है.उक्त बातें महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट के प्रांगण में आयोजित रामनंदन सिंह स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि बीहट की धरती जीवन के हर विधा में उर्वरा है.
बरौनी बीडीओ ओम राजपूत ने कहा कि कबड्डी खेल के विकास में रामनंदन सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वहीं क्रिकेट जिला संघ के महासचिव संजय सिंह ने कहा कि बीहट खिलाड़ियों की नर्सरी है . इसके पूर्व सभी अतिथियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपना श्रद्धासुमन अर्पित की. इस अवसर पर डीएवी एचएफसी के प्राचार्य अभिजीत चट्टोपाध्याय, केंद्रीय विद्यालय एचएफसी के प्राचार्य राजेश सक्सेना, एचएफसी ओपी प्रभारी ज्योति कुमार, पूर्व प्रभारी शैलेश कुमार,चकिया ओपी प्रभारी अजीत कुमार, पूर्व चकिया ओपी अध्यक्ष राजरतन, पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, मृत्युंजय कुमार वीरेश, प्रमोद कुमार सिंह,राज कुमार सिंह राजू,राम सागर सिंह, अरुण गांधी, नंदू कुमार, पूर्व जज वीरेंद्र कुमार सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, शंकर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन
स्मृतिशेष आर एन सिंह की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ. सिंथेटिक मैट पर सीनियर पुरुष वर्ग का फाइनल मैच स्पोर्टिंग क्लब बीहट और स्पोर्टस क्लब शोकहारा के बीच खेला गया. जिसमें स्पोर्टिंग क्लब बीहट ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 41-35 अंकों से स्पोर्ट्स क्लब शोकहारा को हराकर प्रतियोगिता जीत ली. वहीं स्कूली बालिका वर्ग के फाइनल मैच में बैदेही बल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय बीहट की टीम ने कन्या मध्य विद्यालय बीहट की टीम को 38-33 अंकों से हराकर फाइनल मैच जीत लिया. जबकि बालक वर्ग का फाइनल मैच न्यू ईरा एकेडमी बीहट और केंद्रीय विद्यालय एचएफसी के बीच खेला गया. जिसमें न्यू ईरा एकेडमी ने 44-40 अंकों से केंद्रीय विद्यालय एचएफसी को हराकर फाइनल मैच जीत लिया.मौके पर जिला कबड्डी संघ के सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, सरोज कुमार, पवन कुमार, अशोक कुमार, कोमल कुमारी, कुमारी रश्मि, श्यामनंदन सिंह कंपनी, चंद्रमौली सिंह, रामानंद सिंह, स्नेहलता कुमारी, रामविलास सिंह, अमरेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ कुंदन कुमार ने किया. विदित हो कि इस प्रतियोगिता में जिले के 40 स्कूली टीमें और 16 जिला से संबद्ध टीमों ने हिस्सा लिया.
दो राष्ट्रीय िखलािड़यों को किया गया सम्मानित
बेगूसराय जिला कबड्डी संघ संबद्ध स्पोर्टिंग क्लब बीहट के द्वारा 2017
के आर एन सिंह स्मृति सम्मान से कबड्डी एशियन चैंपियनशीप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली बिहार की बेटी शमां परवीन और वर्ल्ड कैडेट ताइक्वांडों में कांस्य पदक
विजेता श्रेया रानी को सम्मानित
किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement