बेगूसराय : बरौनी-कटिहार रेलखंड के बेगूसराय रेलवे स्टेशन से पूरब लोहियानगर गुमटी के नजदीक डाउन लाइन से गुजरने वाली कोसी एक्सप्रेस से कटकर एक छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव निवासी शिवनंदन साह की 20 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी के रूप में की गयी. उक्त छात्रा के पिता शिवनंदन साह जमुई में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं जबकि मां प्राथमिक विद्यालय लाखो में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं.जानकारों ने बताया कि उक्त छात्रा अपने भाई के साथ नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में किराये के मकान में रहती थी. जबकि उसकी मां महमदपुर में ही अलग से किराये के मकान में रहती थी.
छात्रा सुमन कुमारी शहर के महिला कॉलेज से स्नातक कर रही है. मृतका के भाई ने बताया कि रात के करीब 10 बजे बलिया अपने घर जाने के लिए खुद से कोशी एक्सप्रेस में अपनी बहन को बैठाया था. जब देर रात तक सुमन घर नहीं पहुंची तो खोजबीन की जाने लगी. खोजबीन करने के क्रम में ही रात के करीब दो-ढाई बजे फोन पर एक शव के पहचान के लिए सूचना दी गयी. जानकारों ने बताया कि हालांकि शव जिस स्थिति में ट्रैक के बीच मिला. ऐसा प्रतीत होता है कि मामला कुछ और ही है. जीआरपी थानाध्यक्ष मो हारूण रशीद ने बताया कि सोमवार की रात के करीब एक बजे के आसपास ट्रेन से कटी लड़की के शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सौंप दिया गया.उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.