घटनास्थल पर शव के साथ तीन घंटे तक जाम की सड़क
Advertisement
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
घटनास्थल पर शव के साथ तीन घंटे तक जाम की सड़क बेगूसराय : लाखो ओपी क्षेत्र के बहदरपुर ढाला के समीप ट्रक एवं बाइक के आमने- सामने की टक्कर में 25 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बलिया-पोखडि़या निवासी रामविलास यादव के 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार यादव अपनी बाइक से बेगूसराय […]
बेगूसराय : लाखो ओपी क्षेत्र के बहदरपुर ढाला के समीप ट्रक एवं बाइक के आमने- सामने की टक्कर में 25 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बलिया-पोखडि़या निवासी रामविलास यादव के 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार यादव अपनी बाइक से बेगूसराय से घर लौट रहा था. इसी क्रम में वह बहदरपुर ढाला के समीप ट्रक की चपेट में आ गया.
इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. राजेश माता-पिता का इकलौता चिराग था. घटना की सूचना पाकर मृत युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर शव के साथ तीन घंटे तक बेगूसराय-खगडि़या पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर लाखो ओपी प्रभारी बाल मुकुंद राय, पुलिस अवर निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. पर परिजन उच्च पदाधिकारी के आने की मांग पर अड़े रहे. सड़क जाम के कारण दोनों तरफ दर्जनों छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा .
स्थानीय जनप्रतिनिधि में जिप प्रतिनिधि राजेश कुमार, मुखिया अर्चना देवी, जदयू नेता अरुण राय समेत अन्य लोगों की पहल पर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया गया. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि राजेश कुमार की शादी छह महीने पूर्व हुई थी. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement