बीहट (बेगूसराय) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम में शनिवार की सुबह भगदड़ मच गयी. इसमें दब कर तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. हादसा सिमरिया धाम स्थित मुख्य सीढ़ी घाट जाने के रास्ते में बरौनी-कानपुर पाइप लाइन के समीप राम-जानकी मंदिर के समक्ष हुआ.
Advertisement
सिमरिया घाट पर भगदड़ तीन महिलाओं की मौत
बीहट (बेगूसराय) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम में शनिवार की सुबह भगदड़ मच गयी. इसमें दब कर तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. हादसा सिमरिया धाम स्थित मुख्य सीढ़ी घाट जाने के रास्ते में बरौनी-कानपुर पाइप लाइन के समीप राम-जानकी […]
काफी संकीर्ण था रास्ता, भीड़ का दबाव बढ़ गया था : दरअसल, यहां पर रास्ता काफी संकीर्ण है, लेकिन इस रास्ते पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.
सिमरिया घाट पर भगदड़…
इस वजह से दोनों तरफ (आने-जाने) से भीड़ का दबाव बढ़ गया और भगदड़ मच गयी. कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत भी होने लगी और वे गिर पड़े. उसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान जो गिर गये, उन्हें उठने का मौका नहीं मिला. इसी भगदड़ में तीन वृद्ध महिलाएं दब गयीं और उनकी दम घुटने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी, एसपी घटना स्थल पहुंचे और मेला को सामान्य बनाया.
कोई मंदिर पर चढ़ा, तो कोई दुकान में घुसा
भगदड़ इस कदर मची कि कई लोगों ने मंदिर पर चढ़ कर, ताे कई ने दुकानों में घुस कर जान बचायी. हालांकि, वहां ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिस कर्मियों ने गिरे लोगों को उठाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. इस क्रम में कुछ पुलिस जवान भी घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement