Advertisement
पिस्तौल व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
बेगूसराय : शराब के नशे में पुलिस गश्ती जीप पर फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना लोहिया नगर टावर चौक के पास शनिवार की देर राम हुई . बताया जा रहा है कि रात्रि गश्त में लोहियानगर ओपी की पुलिस निकली थी. पुलिस जीप को देखते ही टावर चौक पर पूर्व से […]
बेगूसराय : शराब के नशे में पुलिस गश्ती जीप पर फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना लोहिया नगर टावर चौक के पास शनिवार की देर राम हुई .
बताया जा रहा है कि रात्रि गश्त में लोहियानगर ओपी की पुलिस निकली थी. पुलिस जीप को देखते ही टावर चौक पर पूर्व से खड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने तुरंत जीप की लाइट बंद कर चारों तरफ नाकेबंदी कर दी. इसके ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान ने दोनों बदमाशों को धर-दबोचा . पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला निवासी सोनू कुमार एवं नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथनगर निवासी हर्ष कुमार शामिल हैं.
सर्च करने पर दोनों के पास से एक-एक शराब की बोतलें, एक पिस्तौल एवं कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने उनकी बाइक को भी जब्त कर ली है. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. इस संबंध में एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पकड़े गये दोनों बदमाशों पर कई मामले दर्ज हैं. दस दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर छूटे थे. जेल से आने के बाद इलाके में दहशगर्दी जमाने की कोशिश कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती दल ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी :
बलिया. थाना क्षेत्र के भगतपुर निवासी रविंद्र तांती की पत्नी लक्ष्मी देवी ने रविवार को थानाध्यक्ष को किसी अज्ञात लड़के के द्वारा अपनी 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले जाने को लेकर आवेदन दिया है.
थाना को दिये आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया है कि विगत 27 अक्तूबर को मेरी पुत्री घर का सामान खरीदने के लिए स्थानीय बलिया बाजार आयी जो घर वापस नहीं लौटी, काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो पीड़ित मां ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement