मंसूरचक : प्रखंड क्षेत्र के समसा दो पंचायत अंतर्गत मकदमपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर परशुराम चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार चौधरी को गांव के ही कुछ दबंगों ने फांसी का फंदा लगा कर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया.
उक्त युवक के पिता श्री चौधरी ने बताया कि छठ व्रत की शाम अर्घ्य के दिन खेत में छठव्रतियों के बीच ईख वितरण करने के लिए बहियार अपने निजी जमीन में लगी ईख काटने गया. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाकर बैठे गांव के व गांव से बाहर के कुछ लोगों ने मिल कर गर्दन में फांसी का फंदा डाल कर मारने का प्रयास किया. इस घटना को देख गांव की एक महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी.
उसकी आवाज सुन कर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद राजेश को चिंताजनक स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया गया है. परिजनों के मुताबिक उक्त युवक का बेगूसराय के निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जख्मी राजेश के पिता परशुराम चौधरी ने मंसूरचक थाने में मामला दर्ज करवाते हुए गांव के ही राजू चौधरी सहित अन्य दो लोगों को आरोपित किया है.