30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीएम ने समाहरणालय पर दिया धरना

वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की बेगूसराय : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी के तत्वावधान में समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता पार्टी जिला मंत्री सुरेश यादव ने की. धरना को संबोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि […]

वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की

बेगूसराय : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी के तत्वावधान में समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता पार्टी जिला मंत्री सुरेश यादव ने की. धरना को संबोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी की सरकार बनने के बाद से एक-एक करके वैचारिक,साहित्यिक संस्थानों व संस्थाओं पर हमले किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केरल से लेकर त्रिपुरा की सरकारों के ऊपर हमला करके जनतंत्र व संविधान की हत्या कर देने की साजिश लगातार रची जा रही है.

इसका मुंहतोड जवाब देने की जरूरत है .धरना को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकतंत्र और आजादी बड़ी शहादत के बाद हासिल हुई है.उ न्होंने कहा कि देश की परंपरा क्रांतिकारियों की विरासत को मजबूत करने की रही है. देश में हिटलरशाही व्यवस्था हमेशा से नकार दिये गये हैं. किसान सभा अध्यक्ष विद्यानंद यादव ने भी केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की .

सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव मंडल सदस्य व सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सत्य की बुनियाद पर जीने वाले लोगों पर हमला सम्मान पुर्वक जीने के अधिकार पर हमला है. संघ और भाजपा ऐसा करके कॉरपोरेट घरानों के द्वारा जारी लूट, नोटबंदी घोटाला, मेघा व्यापम घोटाला और जीएसटी की मार से त्रस्त जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है. जिसे कभी कामयाब होने नहीं दिया जा सकता है.

उनके काले मंसूबे ध्वस्त करने के लिए देश भर के गरीब ,किसान ,मजदूर की व्यापक एकता बन रही है. इस मौके पर जिला कमेटी सदस्य नवल किशोर सिंह, रामाशीष राय, सुरेश पासवान, सूरज रजक, विशेश्वर पासवान आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें