28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी जयंती व स्थापना दिवस की तैयारी पूरी

प्रभातफेरी व मैराथन दौड़ का होगा आयोजन बेगूसराय : गांधी जयंती व बेगूसराय जिला स्थापना दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस कार्यक्रम को लेकर जिले के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा गांधी जयंती के मौके पर पुलिस लाइन से गांधी स्टेडियम तक सुबह सात […]

प्रभातफेरी व मैराथन दौड़ का होगा आयोजन

बेगूसराय : गांधी जयंती व बेगूसराय जिला स्थापना दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस कार्यक्रम को लेकर जिले के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा गांधी जयंती के मौके पर पुलिस लाइन से गांधी स्टेडियम तक सुबह सात बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी.

इसके बाद सुबह आठ बजे मैराथन दौड़ का आयोजन चेरियाबरियारपुर-मंझौल पथ से गांधी स्टेडियम तक किया गया है. मैराथन के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण समारोह स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में आयोजित किया गया है. दिन के एक बजे से चार बजे तक शहर के गांधी स्टेडियम में महिला एवं पुरुष वॉलीवॉल-कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. शाम सात बजे से दिनकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

इस समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता के रूप में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिंहा उपस्थित रहेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह, विधायक रामदेव राय, नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, श्रीनारायण यादव, उपेंद्र पासवान, अमिता भूषण, डॉक्टर मदन मोहन झा, दिलीप कुमार चौधरी, वीरेंद्र कुमार, रजनीश कुमार के साथ-साथ बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष रवींद्र चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें