बेगूसराय/बीहट/बछवाड़ा/मटिहानी : श्रद्धा,भक्ति व आस्था के साथ नवरात्र की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. इसके तहत जिले के विभिन्न भागों में लोग गंगा नदी में स्नान कर पूजा के लिए गंगा जल घर ले गये. चारों तरफ लोग पूजा की तैयारी में जुट गयेे हैं. मंदिर हो या घर हर जगहों पर मां की अाराधना के लिए लोग पूरी तरह से तैयार हैं. लोगों में जहां भक्ति का माहौल बना हुआ है वहीं बाजारों में भी विशेष चहल-पहल देखी गयी. लोग पूजा घर से समान खरीद कर घर ले गये.
वहीं दुर्गापूजा को लेकर बाजारों में कपड़े की खरीदारी भी जोर पकड़ने लगी है. बीहट संवाददाता के अनुसार नवरात्र को लेकर अहले सुबह से सिमरिया गंगा घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. यह सिलसिला पूरे दिन तक चलता रहा. लोगों की भीड़ को लेकर राजेंद्र पुल से जीरोमाइल तक जाम का नजारा बना रहा.
मटिहानी संवाददाता के अनुसार मटिहानी एवं शाम्हो गंगा तट पर नवरात्र को लेकर लोगों की भीड़ देखी गयी. बछवाड़ा संवाददाता के अनुसार श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र रहा झमटिया घाट पर नवरात्र से पूर्व पूजा -अर्चना के लिए स्नान कर जल ले जाने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर समेत मिथिलांचल इलाके के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं से दिन भर बछवाड़ा रेलवे स्टेशन से लेकर झमटिया घाट तक लोगों की खचाखच भीड़ देखी गयी. समस्तीपुर व हाजीपुर की तरफ से आने वाली प्रत्येक ट्रेन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. एनएच के दोनों किनारे वाहनों की लाइन लगी हुई थी.