बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या हनुमानगढ़ी से जुड़ी राम जानकी मंदिर गौरा में चोरी करने के आरोप में चेरिया बरियारपुर निवासी शातिर चोर राधा कृष्ण चौधरी उर्फ बौआ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने मंदिर के महंत की मोबाइल और चोरी के दस हजार रुपये नकदी […]
बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या हनुमानगढ़ी से जुड़ी राम जानकी मंदिर गौरा में चोरी करने के आरोप में चेरिया बरियारपुर निवासी शातिर चोर राधा कृष्ण चौधरी उर्फ बौआ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने मंदिर के महंत की मोबाइल और चोरी के दस हजार रुपये नकदी भी बरामद किया है.
उक्त जानकारी बुधवार को तेघड़ा थाना में प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी वीरेंद्र कुमार सिंह ने दी. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी तीन अन्य बदमाशों के साथ विगत 14 सितंबर की रात में भगवान की कीमती मूर्ति चोरी करने की नीयत से छत के रास्ते ठाकुरबाड़ी मंदिर में घुस गया. इसी दौरान चोरों की आहट सुन कर मंदिर के पुजारी की नींद खुल गयी. बाद में चोरों ने मंदिर के पुजारी महंत संदीप दास मिश्र को बंधक बनाकर आलमारी में रखे कुल 55 हजार रुपये नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गये.
मंदिर के महंत की सजगता के कारण भगवान की मूर्तियां चोरी होने से बच गयी. पुजारी की शिकायत पर तेघड़ा थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज है.
ट्रैकिंग के आधार पर हुई गिरफ्तारी:पुलिस अनुसंधान में मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के मकसपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस की टीम ने घटना में शामिल शातिर चोर राधाकृष्ण को चोरी की मोबाइल और दस हजार रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि राम जानकी मंदिर में चोरी की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान तेघड़ा गौरा निवासी सत्यम कुमार, नौला बेगूसराय निवासी सोनू कुमार तथा चेरियाबरियारपुर निवासी गंगेश कुमार सिंह के रूप में की गयी है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. इस अवसर पर तेघड़ा के थाना अध्यक्ष राम स्वारथ पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.