बेगूसराय : कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने लोहियानगर ओपी प्रभारी वीरभद्र कुमार सिंह एवं बलिया थाने में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही बलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार से शो कॉज किया है. पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि लोहियानगर ओपी प्रभारी वीरभद्र कुमार सिंह के ऊपर कार्य में लापरवाही बरतने एवं कार्य में कोताही बरतने का आरोप है.
साथ ही क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं को गंभीरता पूर्वक नहीं लेने का आरोप है. इन दिनों क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर एवं लापरवाही के कारण यह कदम एसपी ने उठाया है.एसपी ने बताया कि बलिया थाने में पोस्टेड अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार के बारे में शिकायत मिल रही थी कि बेवजह एनएच पर चलने वाले वाहनों को परेशान किया जा रहा है.जब इस मामले में जांच की गयी तो मामला सत्य पाया गया. जिसके एवज में उसे तत्काल कार्य से निलंबित कर दिया गया. एसपी ने बताया कि किसी भी हालत में कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.