विरोध. एआइएसएफ व एआइवाइएफ ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन
Advertisement
िजले में गिर रहा शिक्षा का स्तर
विरोध. एआइएसएफ व एआइवाइएफ ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन देशव्यापी कार्यक्रम के तहत बेगूसराय में भी छात्रों ने किया आंदोलन जीडी कॉलेज से निकला छात्रों का जत्त्था बेगूसराय : देशव्यापी कार्यक्रम के तहत छात्रों और युवाओं के सवालों को लेकर एआइएसएफ व एआइवाइएफ के छात्रों ने बुधवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम के तहत […]
देशव्यापी कार्यक्रम के तहत बेगूसराय में भी छात्रों ने किया आंदोलन
जीडी कॉलेज से निकला छात्रों का जत्त्था
बेगूसराय : देशव्यापी कार्यक्रम के तहत छात्रों और युवाओं के सवालों को लेकर एआइएसएफ व एआइवाइएफ के छात्रों ने बुधवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम के तहत दिन के लगभग 12 बजे छात्र -नौजवानों का जत्था जीडी कॉलेज से निकल कर मेन रोड की तरफ कूच किया. छात्र-नौजवानों के मेन रोड की तरफ कूच करते ही मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. नारेबाजी करते हुए छात्र नौजवानों का हुजूम मार्केट होते हुए टेढ़ीनाथ मंदिर शहीद स्मारक में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर थाना चौक के रास्ते कचहरी चौक में प्रवेश किया और सीधा समाहरणालय के उत्तरी द्वार पहुंच गया.
समाहरणालय पहुंचते ही छात्र-नौजवान उग्र होकर उत्तरी द्वार को तोड़ने लगे. छात्रों व पुलिस में नोंक-झोंक एवं टकराहट का माहौल हो गया. मौके पर एएसपी एवं नगर थानाध्यक्ष ने माहौल को संभाला. उसके बाद एक सभा आयोजित की गयी. पूरे जुलूस का नेतृत्व एआइवायएफ के जिला संयोजक रूपक कुमार तथा एआइएसएफ के जिलाध्यक्ष सजग सिंह कर रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए एआइएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि सूबे बिहार के भीतर शिक्षा की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. यह दर्शाता है कि छात्रों का भविष्य अंधकार में है. सिर्फ बेगूसराय में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में प्राथमिक विद्यालय से लेकर माध्यमिक एवं महाविद्यालयों में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. एआइवायएफ के जिला संयोजक रूपक कुमार ने कहा कि पूरे देश के भीतर बेरोजगारों की एक लंबी फौज तैयार की जा रही है. वहीं एआइएसएफ के जिलाध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार है. कथनी और करनी में बहुत अंतर है. इस अवसर पर एआइएसएफ के जिला सचिव किशोर कुमार, जिलाध्यक्ष राकेश, शमां प्रवीण, शंभु तांती, सह सचिव सदरे आलम खां, मुकेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, राम नरेश महतो, सूर्यकांत पासवान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement