जिले की श्रेया ने स्वर्ण पदक व रागिनी ने रजत पदक जीता
Advertisement
बेटियों ने ताइक्वांडो में जीते स्वर्ण व रजत
जिले की श्रेया ने स्वर्ण पदक व रागिनी ने रजत पदक जीता बेगूसराय : चार अगस्त से छह अगस्त 2017 को उत्तरप्रदेश के आगरा शहर में तृतीय राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाली जिले की श्रेया ने स्वर्ण पदक व रागिनी ने रजत पदक जीता. उक्त आयोजन में शिरकत […]
बेगूसराय : चार अगस्त से छह अगस्त 2017 को उत्तरप्रदेश के आगरा शहर में तृतीय राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाली जिले की श्रेया ने स्वर्ण पदक व रागिनी ने रजत पदक जीता. उक्त आयोजन में शिरकत कर बेगूसराय जिले की शहर उलाव शर्मा टोला निवासी राजेश शर्मा की पुत्री श्रेया रानी ने अंडर 59 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. उक्त पदक श्रेया ने दिल्ली, मध्यप्रदेश, पंजाब ओडिशा व महाराष्ट्र को पराजित कर जीता है. श्रेया नागदह स्थित सनफ्लावर स्कूल की छात्रा है. वहीं राजापुर उलाव निवासी मनोज मिश्रा की पुत्री रागिनी कुमारी ने अंडर 47 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता है. रागिनी शहर की गायत्री बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा है
विदित हो कि इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने पर आगामी होने वाली 24 से 27अगस्त को इजिप्ट के शरम-इल-शेख शहर में आयोजित तृतीय वर्ल्ड कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयन किया गया है.कल्याण के प्रशिक्षक नंदू कुमार ने बताया कि इसके पूर्व भी रिफाइनरी स्थित कल्याण केंद्र ताइक्वांडो से खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेकर कल्याण केंद्र जिला व राज्य का नाम रोशन किया है .उक्त प्रतियोगिता में भी बालिका वर्ग में नेहा वाजिया,रागिनी, श्रेया रानी व बालक वर्ग में शिवम कुमार तथा बरौनी ताइक्वांडों क्लब की रानी प्रवीण व बलिया ताइक्वांडों क्लब की स्मिता कुमारी ने जिला कोच मणिकांत के मार्ग दर्शन में बिहार का प्रतिनिधित्व किया था. खिलाड़ियों की इस सफलता पर कल्याण केंद्र सचिव फुलेना रजक,कल्याण केंद्र खेल संस्कृति विभाग के महेश राव , कोषाध्यक्ष अशोक सिंह,मीडिया प्रभारी वागीश आनंद, साइमन मुर्मु,उदय भास्कर, भारद्वाज स्रुरूकुल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज ,माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक डॉ मनीष देवा ,प्रशिक्षक अनिल कुमार तांती आदि ने शुभकामनाएं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement