बेगूसराय : विश्व के महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की 137 वीं जन्म दिवस पर क्रिएटिव थियेटर ग्रुप बेगूसराय के तत्वावधान में दिनकर कला भवन में रोशन कुमार के परिकल्पना व निर्देशन में मुंशी प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब का सफल मंचन किया गया. कहानी मंचन में मंच पर मोहित मोहन, मनीष कुमार, इच्छा श्रीणू, प्रतीक कुमार, देवांश ,आव्या, देवांशू ने अपनी जीवंत भूमिका से कहानी को अति
संवेदनशील बना दिया. वहीं मो इमरान व अभिषेक आनंद का संगीत संयोजन व रोशन कुमार का वस्त्र विन्यास ने दर्शकों को यथार्थ के करीब महसूस कराया. प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब के माध्यम से समाज में समाप्त हो रहे कर्तव्यों के एहसास को दुबारा जीवित करने का प्रयास किया गया है. जिसमें अपने छोटे भाई के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी सुविधाओं की तिलांजली देकर मात्र चौदह साल का बड़ा भाई जो अपने उम्र से बड़ी जिम्मेवारियों का निर्वहन करता हुआ समाज को नैतिकता और कर्तव्य बोध का एहसास कराता है.यही आदर्श बड़े भाई को छोटे भाई के सामने और अधिक ऊंचा बना देती है.यह कहानी यह सीख देने में सफल रही कि मनुष्य उम्र से नहीं अपने किये गये कर्मों की वजह से बड़ा होता है.