दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध फुलबड़िया थाने में की शिकायत
Advertisement
सहकारिता पदाधिकारी के 65 हजार रुपये उड़ाये
दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध फुलबड़िया थाने में की शिकायत फुलबड़िया पुलिस मामले की कर रही है जांच-पड़ताल बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के मिरचैया चौक पर स्थित बैंक की एटीएम कक्ष में शातिर बदमाशों ने धोखाधड़ी कर गुरुवार की शाम में सहकारिता पदाधिकारी की एटीएम कार्ड बदल कर खाते से लगभग 65 हजार रुपये […]
फुलबड़िया पुलिस मामले की कर रही है जांच-पड़ताल
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के मिरचैया चौक पर स्थित बैंक की एटीएम कक्ष में शातिर बदमाशों ने धोखाधड़ी कर गुरुवार की शाम में सहकारिता पदाधिकारी की एटीएम कार्ड बदल कर खाते से लगभग 65 हजार रुपये की निकासी कर सनसनी फैला दी. फुलबड़िया थाना से मात्र सौ गज की दूरी पर स्थित साइबर क्राइम की इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फुलबड़िया निवासी सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार फिलहाल खगड़िया जिले के सदर प्रखंड में कार्यरत हैं. घटना के संबंध में दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध फुलबड़िया थाने में लिखित रूप से शिकायत की गयी है.
फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. फुलबडि़या के थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि सहकारिता पदाधिकारी मिरचैया चौक पर एक्सीस बैंक की एटीएम से रुपये निकाल रहे थे. तकनीकी गड़बड़ी के कारण एटीएम से रुपये की निकासी नहीं हो सकी. इसी दौरान एटीएम कक्ष में उसके पीछे खड़े दो संदिग्ध बदमाशों ने रुपये निकालने की बात कहकर धोखे से एटीएम कार्ड बदल कर फरार हो गये. बाद में बदमाशों ने बरौनी जंकशन के मुख्य टिकट घर परिसर में स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से चार किस्तों में कुल 64 हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली. पुलिस एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर घटना में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही है. घटना के संबंध में संबंधित बैंक के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गयी है.फुलबड़िया पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement