Advertisement
डिग्री लाओ-नौकरी पाओ से शिक्षा चौपट
सम्मेलन. बेगूसराय में आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ सम्मेलन का किया गया आयोजन स्कूलों में बायोमीटरीक सिस्टम से उपस्थिति हो दर्ज 15 अक्तूबर को गांधी मैदान महापंचायत का होगा आयोजन बेगूसराय : आज के बदलते परिवेश में गरीब व हो या अमीर, किसान हो या मजदूर सभी की तमन्ना रहती है कि उनके बच्चे अच्छी से अच्छी […]
सम्मेलन. बेगूसराय में आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ सम्मेलन का किया गया आयोजन
स्कूलों में बायोमीटरीक सिस्टम से उपस्थिति हो दर्ज
15 अक्तूबर को गांधी मैदान महापंचायत का होगा आयोजन
बेगूसराय : आज के बदलते परिवेश में गरीब व हो या अमीर, किसान हो या मजदूर सभी की तमन्ना रहती है कि उनके बच्चे अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करें.
साधन संपन्न लोग अपने बच्चों को पैसे खर्च कर बाहर पढ़ाने के लिए भेज देते हैं लेकिन जिनके पास पैसे नहीं हैं ,जो गरीब व लाचार किसान-मजदूर हैं वैसे लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूल ही भेजते हैं. लेकिन उस सरकारी स्कूल की स्थिति किस तरह की है. वह किसी से छिपी हुई नहीं है. बिहार में शिक्षा की हालत बद से बदतर स्थिति पर पहुंच चुकी है. इसके लिए राज्य की नीतीश सरकार जिम्मेवार है. उक्त बातें बेगूसराय स्थित वीणा बैंक्वेट के सभागार में रालोसपा के द्वारा आयोजित आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ सम्मेलन का दीप जला कर उद्घाटन करते हुए भारत सरकार के मानव संसाधन राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कही.
श्री कुशवाहा ने शिक्षा की बदहाली के लिए लालू व नीतीश पर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्षों पूर्व जब बिहार में बड़े भाई(लालू प्रसाद) की सरकार थी तो उस सरकार में उच्च शिक्षा भगवान भरोसे पहुंच गयी थी. आज जब छोटे भाई(नीतीश कुमार)की सरकार चल रही है तो उसमें तो पूरी शिक्षा ही ध्वस्त हो गयी है. केंद्रीय मंत्री ने बिहार में बहाल किये गये शिक्षकों पर कहा कि नीतीश सरकार ने अधिकांश ऐसे शिक्षकों को बहाल कर दिया जो अपने घर का पता भी नहीं लिख पाते हैं.
डिग्री लाओ-नौकरी पाओ से शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी. उन्होंने कहा कि जो शिक्षक पढ़ाई करते हैं, उन्हें सरकार विद्यालय में रखे और जो पढ़ाई करने में सक्षम नहीं हैं उन्हें भी नौकरी से न हटाकर कोई दूसरा काम में लगा दे. उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार बायोमीटरीक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए व्यवस्था करे. ताकि शिक्षक समय पर स्कूल पहुंच कर बच्चों के भविष्य को बनाने का काम करें. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को हर तरह से कमजोर करने में जुटी हुई है. विद्यालयों में सत्र शुरू होने के पांच माह बाद तक भी बच्चों को किताबें नहीं मिल पाती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन तमाम कारणों को लेकर हमारी पार्टी ने आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ कार्यक्रम पूरे बिहार में चला रही है.
इसके तहत 15 अक्तूबर को गांधी मैदान पटना में महापंचायत का आयोजन किया गया है. जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है. इस मौके पर रालोसपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन सिंह ने केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को पगड़ी व कृषि व किसानों का प्रतीक हल का मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, पूर्व सांसद दशई चौधरी,बेगूसराय के प्रभारी रविशंकर सिंह कुशवाहा, प्रधान महासचिव रामबिहारी सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता कीर्तन प्रसाद,रामचंद्र ठाकुर,पार्टी की महिला सेल की प्रदेश अध्यक्षा उर्मिला पटेल,युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हिमांशु पटेल,संजू प्रिया, उपेंद्र सिंह, विधान प्रियरंजन,रालोसपा के िजलाध्यक्ष श्याम िबहारी वर्मा समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन रविशंकर कुशवाहा ने किया.
बेगूसराय. बिहार में गिर रही शिक्षा व्यवस्था को लेकर रालोसपा के द्वारा पूरे बिहार में आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ सम्मेलन का आयोजन कर लोगों के नब्ज को टटोलने का काम किया जा रहा है.
राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम सफल होने पर 15 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ महापंचायत का आयोजन कर बिहार सरकार पर हमला बोला जायेगा. सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री उपेंद्र कुशवाहा समेत रालोसपा के वरिष्ठ नेताओं ने बिहार में शिक्षा की बदहाली के लिए बिहार सरकार को न सिर्फ सावधान किया वरन चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षा की बदहाली दूर नहीं की गयी तो 15 अक्तूबर को बिहार की जनता एक मत होकर शिक्षा को सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. सम्मेलन में विभिन्न स्तरों पर शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली करने,शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पद्धति अपनाने,सभी कक्षाओं में बच्चों के मूल्यांकन के आधार पर ही प्रोन्नति करने समेत 25 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद करने का आह्वान किया.
केंद्रीय मंत्री का किया गया जोरदार स्वागत:बेगूसराय में आयोजित आक्रोश दिखाओ-शिक्षा-बचाओ सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का रालोसपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया. जैसे ही केंद्रीय मंत्री का काफिला जीरोमाइल पहुंचा कि कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से उनका स्वागत किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने जीरोमाइल स्थित राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन निवेदित की.
इसके बाद सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ केंद्रीय मंत्री श्री कुशवाहा को बेगूसराय सम्मेलन स्थल पर लाया गया. सम्मेलन में मंत्री ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को देख कर कहा कि आपका यह उत्साह पार्टी के इस मुहिम को सफल बनायेगा.
बेगूसराय में ही रात्रि विश्राम करेंगे केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा:आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को बेगूसराय में ही रात्रि विश्राम सायोनारा में करेंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को लेकर विचार -विमर्श करेंगे. शनिवार को बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री रवाना होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement