आस्था . झमटिया धाम गंगा घाट पर शांति समिति की बैठक में हुआ विचार-विमर्श
Advertisement
दूसरी सोमवारी पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब
आस्था . झमटिया धाम गंगा घाट पर शांति समिति की बैठक में हुआ विचार-विमर्श श्रद्धालुओं की सुिवधा के िलए िकये गये व्यापक इंतजाम यातायात व्यवस्था, लाइट, पेयजल की होगी पूरी व्यवस्था बछवाड़ा : सावन महोत्सव को लेकर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के झमटिया धाम गंगा घाट पर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी […]
श्रद्धालुओं की सुिवधा के िलए िकये गये व्यापक इंतजाम
यातायात व्यवस्था, लाइट, पेयजल की होगी पूरी व्यवस्था
बछवाड़ा : सावन महोत्सव को लेकर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के झमटिया धाम गंगा घाट पर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी निशांत मंडल और मंच संचालन साहित्यकार डॉ. शैलेंद्र शर्मा त्यागी ने किया. बैठक में अनुमंडलाधिकारी निशांत मंडल ने कहा कि झमटिया घाट पर सावन में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं और जल लेकर विभिन्न शिवालयों में जलार्पण के लिए जाते हैं. झमटिया धाम गंगा घाट पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन के तरफ से सुरक्षा व्यवस्था पर खासा ध्यान रखा जायेगा.
एसडीओ ने सावन महोत्सव को लेकर बछवाड़ा रेलवे स्टेशन आरपीएफ प्रभारी बब्बन यादव को रेलवे स्टेशन पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने का निर्देश दिया. वहीं बछवाड़ा झमटिया ढाला एनएच 28 पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं कांविरयों को सड़क पार कराने के लिए गाडि़यों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. वहीं सावन महोत्सव के दिन दलसिंहसराय से रानी तक भारी वाहनों का परिचालन दोपहर के एक बजे से पूर्णत: बंद रहेगा. वहीं रानी से रसीदपुर तक पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि झमटिया घाट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे एवं दो वाच टावर से निगरानी की जायेगी. जगह-जगह पर अस्थायी शौचालय, चिकित्सा व्यवस्था आदि की व्यवस्था की जायेगी. वहीं उन्होंने बताया कि झमटिया गंगा घाट पर स्नान के लिए आने वाले कांवरियों के गाड़ी की पार्किंग के लिए व्यवस्था मुरलीटोल से फतेहा के बीच में किया जायेगा. बैठक के दौरान अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि सावन महोत्सव के दौरान असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा .
बैठक के दौरान तेघड़ा डीएसपी बी के सिंह, इंस्पेक्टर कुमार संजय सिंह, बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष सुमित कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी एके साह, आरपीएफ प्रभारी बब्बन यादव, मुखिया अमरजीत राय, फूलकुमारी, टुनटुन पासवान, पंसस सिकंदर कुमार, प्रेमशंकर राय, अरुण यादव, श्याम दास, कामिनी कुमारी, जयजयराम कुंवर, विनोद राय, भोला शर्मा आदि लोगों ने अपने-अपने विचार रखे. वहीं पंसस संतोष कुमार, मो जमाल, रामसगुन ठाकुर, सुभांश पासवान, कमलेश्वरी यादव, पिंकी देवी, प्रतिमा कुमारी, आशा देवी, सरपंच राजीव कुमार, बिरजू मलिक, समाजसेवी प्रभाकर कुमार राय मो. नियामुल, रनधीर कुमार, सुनील यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement