विरोध .न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के गेट पर हुई मीटिंग
Advertisement
मजदूरों की हड़ताल 29 से
विरोध .न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के गेट पर हुई मीटिंग मजदूरों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही कंपनियां बरौनी (नगर) : बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के मजदूर जहां अपनी लंबित मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं कंपनियां मौज कर रही है. मजदूरों के खून- पसीने की गाढ़ी कमाई लूटने वाले होश में […]
मजदूरों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही कंपनियां
बरौनी (नगर) : बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के मजदूर जहां अपनी लंबित मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं कंपनियां मौज कर रही है. मजदूरों के खून- पसीने की गाढ़ी कमाई लूटने वाले होश में आओ,मजदूर अब चुप नहीं बैठेंगे. उक्त बातें गुरुवार को न्यू एक्सटेंशन के द्वार पर बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन द्वारा आयोजित गेट मीटिंग में यूनियन के महासचिव प्रह्लाद सिंह कही . उन्होंने कहा कि मजदूरों को पीएफ, इएसआइसी,धूल-आवास भत्ता नहीं दिया जाना मजदूरों के हितों के साथ खिलवाड़ है. इन्होंने कहा कि कंपनियां साइट पर भी कार्य के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं करा कर मजदूरों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है.
खास करके बजाज इलेक्ट्रिकल्स,मैकनली भारत, हरजी, गोल्डेन मजदूरों का शोषण और दमनकारी रूख अख्तियार किये हुए है.भेल और बरौनी थर्मल प्रबंधन तमाशबीन बने बैठे हैं. ऐसे में 29 जुलाई से मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में आम हड़ताल करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन की होगी. मौके पर ललन राय,आजाद भारती,अमित गुप्ता,अनिल तांती,शंकर प्रसाद सहित विभिन्न कंपनियों के मजदूर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement