गोपालगंज : प्रेम विवाह करना एक युवक के लिए महंगा साबित हुआ है. बुधवार की रात युवक को गोली मार दी गयी. आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया. घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकूब गांव का सद्दाम अली है.
परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात सद्दाम शहर से अपना काम निबटा कर गांव आ रहा था. इस दौरान रास्ते में घात लगाये गांव के ही कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और सीने में गोली मार कर हथियार लहराते हुए भाग निकले. उसने गोली मारनेवाले आरोपितों को पहचान लिया है. घायल युवक ने बताया कि उसने प्रेम विवाह किया था. इसके बाद से ही गांव के कुछ लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे, जिसकी लिखित शिकायत उसने नगर थाने में एक सप्ताह