कार्यक्रम. अक्तूबर माह में आयोजित होगा महाकुंभ
Advertisement
महाकुंभ की प्रामाणिकता पंचांग ने की : रामजीवन
कार्यक्रम. अक्तूबर माह में आयोजित होगा महाकुंभ अखिल भारतीय सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ ने आयोजित की संगोष्ठी बरौनी (नगर) : सभी हिंदू पर्व एवं त्योहार ठोस वैज्ञानिकता पर आधारित है जिसका अपवाद सिमरिया में लगने वाला महाकुंभ भी नहीं है.आदि कुंभस्थली सिमरियाधाम में महाकुंभ का आयोजन विश्वविद्यालय के विभिन्न पंचांगों द्वारा अनुप्रमाणित है.जिसका सारे विद्वत […]
अखिल भारतीय सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ ने आयोजित की संगोष्ठी
बरौनी (नगर) : सभी हिंदू पर्व एवं त्योहार ठोस वैज्ञानिकता पर आधारित है जिसका अपवाद सिमरिया में लगने वाला महाकुंभ भी नहीं है.आदि कुंभस्थली सिमरियाधाम में महाकुंभ का आयोजन विश्वविद्यालय के विभिन्न पंचांगों द्वारा अनुप्रमाणित है.जिसका सारे विद्वत परिषद ने भी मान्यता दे दी है.उक्त बातें अखिल भारतीय सर्वमंगला आध्यात्म योग विद्यापीठ द्वारा आयोजित संगोष्ठी के दूसरे दिन गुरुवार को काशी विश्वविद्यालय वाराणसी के ज्योतिषाचार्य डॉ रामजीवन मिश्र ने कही. वहीं राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान जगन्नाथपुरी के वेद विभागाध्यक्ष डॉक्टर महेश झा ने कहा कि सुषुप्त आदि कुंभस्थली सिमरिया को जाग्रत करने में स्वामी चिदात्मन जी के अवदानों को भुलाया नहीं जा
सकता. सिमरिया गंगा नदी के पावन तट पर आगामी अक्तूबर माह में आयोजित महाकुंभ की सफलता में हरसंभव सहयोग के साथ- साथ जगन्नाथपुरी में प्रचार प्रसार किया जायेगा. त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता नेपाल के डॉ गोविंद चौधरी ने की. जबकि मंच संचालन डॉक्टर धनश्याम झा एवं श्याम सहाय ने किया. सिमरिया महाकुंभ को किसी प्रमाणिकता की आवश्यकता नहीं है. प्रो अवधेश कुमार झा ने कहा कि मानवता पुरुषार्थ की विजय गाथा है. संगोष्ठी में डॉक्टर सत्य नारायण मिश्र सत्य, डॉक्टर कल्पना कुमारी सहित अन्य मिथिला व काशी के विद्धतजनों ने अपने- अपने विचार रखे. आगत अतिथियों का स्वागत स्वामी चिदात्मन जी महाराज, रविंद्र ब्रह्मचारी ने अंगवस्त्र, पाग व माला पहनाकर किया. आगत अतिथियों ने दीप जला कर संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रो पी के झा प्रेम, राज किशोर सिंह, उषा रानी, मीडिया प्रभारी नीलमणि,सदानंद झा, राजीव सिंह, दिनेश सिंह, नवीन सिंह, प्रभात झा, सत्यानंद, नागेंद्र सिंह, सुलभ सिंह, रंजना जी, रमेश झा, माधवानंद, सहित अन्य सर्वमंगला परिवार के सदस्य व विद्धत जन मौजूद थे.
सिमरिया में चल रहा है संगोष्ठी
सफलता के िलए संकल्प लेकर करें काम
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित बेगूसराय जिले के एएसपी सह सदर डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि सिमरिया आदि काल से हमारी धर्मस्थली व आदिकुंभ स्थली है. आज पुन: धार्मिक मूल्यों को स्थापित करने का मौका मिला है. हालांकि महाकुंभ के आयोजन में समय कम बचा है और करना बहुत कुछ पड़ेगा.ऐसे में हम सबों को साधु- संत व जिला प्रशासन के साथ मिल बैठ कर महाकुंभ की सफलता के लिये संकिल्पत होकर काम करना पड़ेगा.वहीं बरौनी बीडीओ डॉ ओम राजपूत ने कहा कि जन कल्याण के लिए उठाया गया कदम किसी भी प्रमाण की मोहताज नहीं होती है.परंपरा का निर्माण हम भी कर सकते हैं. सिमरिया भूमि की गरिमा से हम सब अछूते नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement