Advertisement
बरसात में बरतें विशेष सावधानी
बेगूसराय (नगर) : मॉनसून प्रवेश होते ही आम लोगों की स्वास्थ्य की चिंता स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है. मौसम जनित कई तरह के रोगों के शिकार हो जाने का लोगों को खतरा मंडराना आरंभ हो जाता है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों बेगूसराय नगर निगम के ठीक सटे लाखों ओपी क्षेत्र के इनियार गांव […]
बेगूसराय (नगर) : मॉनसून प्रवेश होते ही आम लोगों की स्वास्थ्य की चिंता स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है. मौसम जनित कई तरह के रोगों के शिकार हो जाने का लोगों को खतरा मंडराना आरंभ हो जाता है.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों बेगूसराय नगर निगम के ठीक सटे लाखों ओपी क्षेत्र के इनियार गांव में डायरिया से एक ही परिवार के दो लड़कियों की मौत हो जाने तथा परिवार के अन्य सदस्यों को भी रोग की चपेट आने की घटना को स्वास्थ्य विभाग ही नहीं, नगर निगम प्रशासन के लिए भी एक कड़ी चेतावनी के रूप में लेने की जरूरत है. इस तरह के हालातों में रोग से बचाव ही मौसम जनित रोगों से लड़ने का प्रमुख उपाय हो सकता है.
बरसात में बढ़ जाता है कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप: बरसात के मौसम में विभिन्न तरह के कीड़े-मकोड़ों व रोग जनित बैक्टिरिया का प्रकोप बढ़ जाता है. शहर के विभिन्न गली-सड़कों व छोटे-बड़े नालों व कूड़े-कचरों की नियमित साफ-सफाई आवश्यक है. साथ ही साथ नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव भी जरूरी हो जाता है. नगर निगम प्रशासन इस मामले में पहले से ही सर्तकता बरत रही है. मुख्य नाले की उड़ाही कार्य किया गया है. अन्य छोटे नाले की भी साफ-सफाई का अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. एंटी लार्वा रसायन भी काफी मात्रा में स्टोर किया जा रहा है.
सभी पार्षदों को उपलब्ध कराया गया छिड़काव मशीन: सभी वार्ड पार्षदों को छिड़काव मशीन भी पूर्व में ही उपलब्ध कराया जा चुका है. निगम प्रशासन के द्वारा वार्ड पार्षदों को निगम स्टोर से एंटी लार्वा का उठाव कर अपने-अपने वार्डों में कार्यरत निगम मजदूरों द्वारा छिड़काव करवाने का निर्देश दिया गया है. हालांकि अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ वार्ड पार्षदों ने ही अभी तक एंटी लार्वा का उठाव कर छिड़काव कराया है. अधिकतर वार्डों में छिड़काव कार्य नहीं होने की शिकायतें मिली हैं. अधिकांश वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं होना स्वास्थ्य के लिए चिंता की बात है.
छिड़काव का निर्देश दिया जा चुका है
बरसात के दस्तक देते ही विभिन्न प्रकार के छिड़काव करने का निर्देश दिया जा चुका है. इसको लेकर पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की गयी है. इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है, ताकि शहर के लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
उपेंद्र प्रसाद सिंह, महापौर, बेगूसराय नगर निगम
सावधानी बरतने की जरूरत
बदलते मौसम में प्रत्येक लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. खान-पान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. इसकी अनदेखी से ही ऐसे समय में लोग डायरिया समेत अन्य बीमारी का शिकार होते हैं.
डॉ धीरज शांडिल्या, ऐलेक्सिया अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement