शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से लाखों कि संपत्ति जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार पहली घटना सहदेवपुर गांव के सुभद्रा देवी पति भिष्म पासवान के गोशाला में आग लगने पर गोशाला में रखे साईकिल जल गया. साथ ही एक गाय झुलस गयी. वहीं दुसरी घटना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में घटी. जहां बिशनपुर गांव के राजेंद्र पासवान, राजेश मंडल एवं गोरेलाल मंडल के घर में आग लगने पर घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गया. पीड़ित द्वारा अंचल कार्यालय को सूचना दी गयी. अंचल द्वारा फायर ब्रिगेड गाड़ी बिशनपुर गांव भेजा गया. जब तक फायर ब्रिगेड गाड़ी गांव पहुंची तब तक तीनों के घर में रखे सामान जल गया था. वहीं आग लगने से राजेंद्र पासवान के तीन गाय के बछड़े, तीन बकरी की भी जलने से मौत हो गयी. पीड़ित ने बताया कि राजेंद्र पासवान के घर के पीछे आम गाछ से आम तोड़ने से मना करने पर गांव के ही लोगों द्वारा मारपीट करने लगा और कुछ देर के बाद आकर उन्ही लोगों के द्वारा आग लगा दिया गया है. सीओ जुगनू रानी ने बताया कि सहदेवपुर गांव में प्रभारी सीआई राजेश कुमार झा एवं बिशनपुर गांव में राजस्व कर्मचारी विश्वजीत कुमार को जायजा लेने के लिये भेजा गया है. सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है