बांका : शहर के जगतपुर रोड स्थित राज गेस्ट हाउस से शनिवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक ही कमरे से हिरासत में लिए गये युवक व युवती को बांका पुलिस ने रविवार को देह व्यापार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. बांका पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक व युवती देह व्यापार के धंधे में संलिप्त हैं. जो होटल में ठहरा हुआ है. जिस पर संध्या गश्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल में छापेमारी की.
Advertisement
देह व्यापार में संलिप्त युवक-युवती गिरफ्तार
बांका : शहर के जगतपुर रोड स्थित राज गेस्ट हाउस से शनिवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक ही कमरे से हिरासत में लिए गये युवक व युवती को बांका पुलिस ने रविवार को देह व्यापार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. बांका पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक व […]
इसमें होटल के एक ही कमरे से युवक व युवती को पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवक व युवती को बांका थाना पूछताछ के लिए लाया. पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वो आर्केस्ट्रा में काम करती है, जो कार्यक्रम के सिलसिले में बांका आयी थी और इसी दौरान होटल में ठहरी थी. वहीं युवक कुछ बताने से परहेज करता रहा. इसके बाद पुलिस ने होटल मैनेजर से हिरासत में लिए दोनों युवक-युवतियों का पहचान पत्र मांगा.
देह व्यापार में…
मैनेजर युवती का पहचान नहीं दे सका. उन्होंने बताया कि युवक ने एक दूसरे को पति-पत्नी बताया था. पुलिस ने होटल के मैनेजर वकील मंडल को भी बिना पहचान पत्र के होटल में रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. तीनों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement