28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलेआम जारी है अवैध उत्खनन

बौसी : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बालू माफियाओं द्वारा बालू का खुलेआम उत्खनन किया जा रहा है और ओवरलोडिंग कर बालू की ढुलाई की जा रही है. इतना ही नहीं अब तो प्रशासन के आंख के सामने दिनदहाड़े बालू का खेल जारी है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों से दिन रात बालू तस्करों द्वारा […]

बौसी : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बालू माफियाओं द्वारा बालू का खुलेआम उत्खनन किया जा रहा है और ओवरलोडिंग कर बालू की ढुलाई की जा रही है. इतना ही नहीं अब तो प्रशासन के आंख के सामने दिनदहाड़े बालू का खेल जारी है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों से दिन रात बालू तस्करों द्वारा बेरोक-टोक बालू तस्करी जारी है.

ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं है. बौंसी का सुखनियां घाट, कैरी घाट, नीमा घाट, सिंगेश्वरी घाट सहित अन्य घाट प्रतिबंधित है. माफिया तत्व विभिन्न जगहों पर अपने लोगों को तैनात कर रेकी का काम करते हैं. सूत्रों की मानें तो ये लोग ब्लॉक मोड़ से लेकर कुड़रो मोड़ तक तैनात रहते हैं. मुख्य रूप से यह लोग किसी भी अधिकारी के आने के बाद इसकी सूचना वाहन चालक को देते हैं. जिसके बाद चालक वाहन समेत आसानी से भागकर अन्यत्र अपने वाहनों को छिपा देते हैं. इस काम में तस्करों को मोटी कमाई हो जाती है. उन्हें ना तो चालान भरना पड़ता है और ना ही कहीं कोई रकम देनी पड़ती है.

जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर बालू की कीमत 15 सौ से दो हजार रुपये वसूलते हैं. जबकि सभी घाटों के बालू की कीमत अलग-अलग होती है. बताया जाता है कि जो बालू ज्यादा महीन होता है. उसकी कीमत ज्यादा होती है. मालूम हो कि कुड़रो पंचायत में मुख्यमंत्री का आगमन हुआ था उस वक्त भी लोगों ने बालू के अवैध ढुलाई की शिकायत की थी. जिसके बाद कई दिनों तक यह धंधा बंद रहा था. लेकिन फिर बालू माफियाओं ने अपना काम आरंभ कर दिया. उन्हें अब किसी प्रकार का कोई डर नहीं है जिससे प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासन की भी मौन स्वीकृति है. बालू लदे वाहनों से डैम रोड पूरी तरह से जाम रहता है. जिसपर किसी का रोक नहीं है. ऐसे में लोगों का अब प्रशासन से भी विश्वास उठने लगा है. बौंसी के कई लोगों ने कहा है कि अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वे लोग इसकी लिखित सूचना डीआइजी को देंगे.

बालू माफियाओं पर कार्रवाई की जायेगी. अगर प्रशासन द्वारा अंचल गार्ड दे दिया जाय तो ऐसे लोगों को पकड़ने में आसानी होगी.
संजीव कुमार, सीओ, बौंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें