बांकाः पुलिस को क्षेत्र में हो रही सरकारी संपत्ति से छेड़छाड़ करने की शिकायत करना एक समाजसेवी के लिए महंगा पड़ गया. इस बाबत बिंडी गांव के समाजसेवी श्याम रंजन सिंह ने एसपी के जनता दरबार व आयुक्त के कार्यालय में फैक्स के माध्यम से शिकायत की है.
दिये गये आवेदन के अनुसार 15 साल से वह समाज की सेवा कर रहे हैं. शंकरपुर से बिंडी जाने के क्रम में स्थित नदी के पास रेलिंग को रेलवे कर्मी द्वारा क्षति पहुंचाया गया है. जब इसकी सूचना थाने के एक अधिकारी को दी गयी तो अधिकारी द्वारा उल्टे उनके साथ ही र्दुव्यवहार किया गया. इस शिकायत पत्र पर गांव के कई लोगों ने हस्ताक्षर कर अपमानित किये जाने पर आपत्ति जतायी.