22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्लाह की इबादत का महीना आज से शुरू

लोगों ने गले मिल कर अपनों को दी मुबारकबाद कटोरिया/बांका : रमजान मुबारक का महीना यानि अल्लाह की इबादत का महीना रविवार 28 मई से शुरू हो रहा है. शनिवार की शाम क्षेत्र के सभी मुस्लिम बाहुल गांवों व टोलों में महिला-पुरूषों, युवक-युवतियों व बच्चों ने चांद का दीदार कर एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद […]

लोगों ने गले मिल कर अपनों को दी मुबारकबाद

कटोरिया/बांका : रमजान मुबारक का महीना यानि अल्लाह की इबादत का महीना रविवार 28 मई से शुरू हो रहा है. शनिवार की शाम क्षेत्र के सभी मुस्लिम बाहुल गांवों व टोलों में महिला-पुरूषों, युवक-युवतियों व बच्चों ने चांद का दीदार कर एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी. ओलमा काउंसिल बांका के जिलाध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकिम अहमद ने कहा कि मुस्लिम लोगों के लिए पाक रमजान महीना रहमत, निजात एवं मगफिरत का जरिया है.
खुदा की राह में खुद को समर्पित करने का महीना ही रमजान है. रमजान आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाती है. इस पवित्र महीने में सभी औरत व मर्द नियमपूर्वक रोजा रखें. हर इंसान गरीबों की मदद करें, बेसहारों को सहारा दें. यतीमों, भूखों व अनाथों को खाना खिलायें. इधर कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी बाजारों की चहल-पहल बढ़ गयी है. दुकानों में रमजान को लेकर खजूर भी सज गये हैं. रमजान में खजूर का भी विशेष महत्व है. रोजेदार इफ्तार में खजूर खाकर ही रोजा खोलते हैं.
हुआ चांद का दीदार
बांका प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार की शाम चांद का दीदार होने के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकवाद देते हुए जमकर आतिशबाजी की. इसके साथ मसजिदों में तरावीह पढ़ी गयी और चांद देखने का एलान किया गया. जिसके बाद आज से रमजान की शुरूआत होगी. उधर एलान होने के साथ ही सहरी की तैयारी में लोग जुट गये है. लोगों ने बाजार जाकर अपनी-अपनी पसंद के सामान की खरीदारी की. इसको लेकर थोड़ी देर के लिए बाजार में चहल-पहल बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें