अमरपुर : अमरपुर पुलिस ने बीती रात बाजार स्थित गोला चौक के समीप शराब के नशे में धुत चार शराबी को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने शराब के नशे में धुत मुंगेर जिला के माधोपुर निवासी राजेंद्र कुमार सुमन, विक्कापुर के रविशंकर प्रसाद, शंकरपुर के दीपक कुमार व गार्डन बाजार के कैलाश यादव को गिरफ्तार किया है.
रात्रि में पुलिस गश्ती के दौरान एक बाइक पर सवार होकर सभी शराबी तेज रफ्तार से शाहकुंड की ओर जा रहा था. पुलिस को देख बाइक चालक ने गाड़ी की रफ्तार को और तेज कर दिया. पुलिस ने खदेड़ कर बाइक को रोका और गाड़ी की जांच करने लगा. जिसमें पुलिस को बाइक पर सवार सभी शराब के नशे में धुत में थे. जिसे मेडिकल जांच के बाद बांका जेल भेज दिया.