कटोरिया : कटोरिया-बलियामहरा मार्ग पर रविवार की देर रात्रि बस से टकराकर बाइक सवार एक बाराती जख्मी हो गया. जख्मी धर्मेंद्र कुमार सिंह (18वर्ष) पिता शंकर सिंह ग्राम सौंताडीह थाना बेलहर को परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डा. दीपक भगत ने जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया.
जानकारी के अनुसार सौंताडीह से बलियामहरा जा रही बारात में शामिल बाइक सवार एक युवक आगे निकलने के क्रम में बस से टकराकर घायल हो गया. युवक के पैर में गंभीर चोट लगी है.