19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य से बाहर भी छापेमारी

संजय यादव प्रकरण . रंगदारी मामले में चलेगा स्पीडी ट्रायल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी के साथ मारपीट मामले में फंसे संजय यादव की मुश्किल कम होती नहीं दिख रही है. पुलिस संजय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है तो हर दिन एक नया मामला सामने आ रहा है. इधर, इस मामले में पुलिस […]

संजय यादव प्रकरण . रंगदारी मामले में चलेगा स्पीडी ट्रायल

कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी के साथ मारपीट मामले में फंसे संजय यादव की मुश्किल कम होती नहीं दिख रही है. पुलिस संजय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है तो हर दिन एक नया मामला सामने आ रहा है. इधर, इस मामले में पुलिस स्पीडी ट्रायल चलाने की बात कह रही है. अग्रिम जमानत मामले में भी गुरुवार को पूर्व विधायक को राहत नहीं मिली.
बाराहाट : झारखंड के गोड्डा के पूर्व राजद विधायक संजय यादव की गिरफ्तारी को लेकर बांका पुलिस की टीम राज्य के बाहर विधायक के सभी संभावित ठिकानों पर सघन छापामारी कर रही है. पुलिस की टीम गोड्डा व रांची पुलिस से संपर्क स्थापित कर उनके सभी ठिकानों पर छापामारी कर रही है. यह अभियान उनके गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगी. साथ ही गिरफ्तारी अभियान के लिए एसडीपीओ शशिशंकर के नेतृत्व में गठित टीम झारखंड व राज्य के कई ठिकानों पर अपनी कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने दोनों राज्यों में अबतक पूर्व विधायक के एक दर्जन से अधिक छिपने वाले ठिकानों पर छापामारी कर रही है. लेकिन इन दिनों मोबाइल सही टावर लोकेशन नहीं मिल पाने व भूमिगत पूर्व विधायक के बार-बार छिपने के ठिकानों को बदलने के कारण पुलिस को आशातीत सफलता नहीं मिल पायी है.
जानकारी हो कि पूर्व विधायक द्वारा बाराहाट के मधुसूदनपुर गांव स्थित निर्माणाधीन आइओसी में भवन निर्माण कर रही जय माता दी कंट्रक्शन के साइड इंचार्ज के साथ मारपीट व रंगदारी मांगने को लेकर गत 12 मई को बाराहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. तब से पूर्व विधायक गिरफ्तारी से बचने के लिये भूमिगत हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें