23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक की अग्रिम जमानत मामले में अगली सुनवाई 24 को

बांका : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव के अग्रिम जमानत को लेकर गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र मिश्रा के अदालत में एक सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान पूर्व विधायक के अधिवक्ता ज्योतिनंदन झा व आनंद देव चौधरी ने कोर्ट से अग्रिम जमानत देने की गुहार लगायी. कोर्ट ने अधिवक्ता का दलील सुनने […]

बांका : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव के अग्रिम जमानत को लेकर गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र मिश्रा के अदालत में एक सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान पूर्व विधायक के अधिवक्ता ज्योतिनंदन झा व आनंद देव चौधरी ने कोर्ट से अग्रिम जमानत देने की गुहार लगायी. कोर्ट ने अधिवक्ता का दलील सुनने के बाद अग्रिम जमानत के मामले में केस के अनुसंधानकर्ता से डायरी समर्पित करने के आर्देश जारी करते हुए उक्त मामले की अगली सुनवाई की तिथि 24 मई मुकर्रर की.

इसके बाद पूर्व विधायक के अधिवक्ता ने पुन: कोर्ट से सुनवाई पूरी होने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अपील की लेकिन कोर्ट ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया. सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अधिवक्ता हीरालाल सिंह ने बहस में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें