बेलहर : बेलहर-साहबगंज मुख्य मार्ग पर पेकाहा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक सीआरपीएफ जवान सहित दो अन्य लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जानकारी के अनुसार जमुई थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव निवासी सदानंद कुमार जो सीआरपीएफ जवान है. यह छत्तीसगढ़ में कार्यरत है.
शादी के मौके पर अपने गांव आया था, जो अपने संबंधी मित्र के साथ जाला से साहबगंज जा रहे थे. उसी क्रम में पेकाहा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही बेलहर सीआरपीएफ कैंप के वाहन से अनियंत्रित होकर टकरा गयी. जिससे बाइक सवार सीआरपीएफ जवान एवं उसके साथी जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दो लोगों को भागलपुर रेफर कर दिया गया.