कार्रवाई . पूर्व विधायक पर प्राथमिकी के बाद पुलिस चौकस
Advertisement
संजय यादव के घर छापा
कार्रवाई . पूर्व विधायक पर प्राथमिकी के बाद पुलिस चौकस बाराहाट (बांका) : निर्माणाधीन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं रंगदारी के मामले में पूर्व विधायक व उनके रिश्तेदार पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. डीआइजी के निर्देश पर शनिवार को उनकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी के द्वारा गठित […]
बाराहाट (बांका) : निर्माणाधीन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं रंगदारी के मामले में पूर्व विधायक व उनके रिश्तेदार पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. डीआइजी के निर्देश पर शनिवार को उनकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी के द्वारा गठित टीम ने पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को लेकर घर की नाकाबंदी की. पूर्व विधायक व नामजद अभियुक्त घर में मौजूद नहीं थे. पुलिस जामुन यादव के गांव ढाका भी पहुंची, लेकिन वह भी घर से फरार था. गठित टीम में बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर, बांका व बाराहाट थानाध्यक्ष शामिल थे. इस दौरान भारी संख्या में महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.
ढाकामोड़ एवं ढाका गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील : रंगदारी मामले में पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को लेकर जैसे ही पुलिस गांव पहुंची ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी. यहां तक की ढाकामोड़ बस स्टैंड पर भी भारी संख्या में स्थानीय लोग पुलिस कार्रवाई को देखने जमा हो गये. हालांकि पूर्व विधायक की रसुख को देखते हुए पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए पुरी तैयारी की थी. भारी संख्या में पुलिस बलों को देख पूर्व विधायक के घर के आसपास लोगों की भी भीड़ पुलिस कार्रवाई को देखते रहे. इस दौरान ढाकामोड़ व ढाका गांव पुरी तरीके से पुलिस छावनी में तब्दील रहा.
क्या है मामला : बाराहाट थाना क्षेत्र के मधुसुदनपुर गांव में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का गैस रिफिलिंग प्लांट लगाया जा रहा है. जिसके लिये वहां कई चरणों में कार्य भी चल रहा है. कंपनी ने निर्माण कार्य के लिए कई ठेकेदारों को अलग-अलग काम दे रखा है. जिसमें बेगुसराय की जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी को भी प्लांट में भवन निर्माण का एक ठेका दिया गया है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड इंचार्ज भूषण कुमार ने गत गुरुवार को पूर्व विधायक और उनके समर्थकों पर रंगदारी में काम का ठेका देने की एक मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. शुक्रवार को दर्ज प्राथमिकी में ठेका नहीं देने पर वहां के कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए धमकी भी देने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement