कार्रवाई. सूइया व चांदन में चला एरिया डोमिनेशन अभियान
नक्सली व आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर कटोरिया पुलिस द्वारा सर्किल क्षेत्र में लगातार एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है.
कटोरिया/चांदन : सूइया पुलिस ने बुधवार को एसएसबी के साथ व चांदन व सिमुलतला पुलिस ने एसटीएफ व गोरखा बटालियन के साथ एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. सूईया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा एवं एसएसबी के सब इंस्पेक्टर के संयुक्त नेतृत्व में बंदरी, ढकना, सिताने, सतलेटवा, लहरनियां, अबरखा, टोनापाथर, लोहटनियां, आमाटील्हा, शिवलोक आदि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया.
जगह-जगह वाहनों एवं मोटरसाइकिल को रोक कर उसकी तलाशी भी ली गयी. वहीं दूसरी ओर चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार एवं सिमुलतला थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर वरूण तिवारी व गोरखा बटालियन के अधिकारियों व जवानों के साथ सघन रूप से बांका व जमुई जिला के बॉर्डर एरिया में सर्च अभियान चलाया. पुलिस दल ने बघवा जंगल, जनकपुर, सलैया, झिंगाझाल, गौरीपुर, तुर्की आदि गांवों में चहलकदमी की. हालांकि इस दौरान पुलिस दल को कोई विशेष सफलता नहीं मिली. मालूम हो कि पिछले चार दिनों से कटोरिया, सूईया, चांदन, जयपुर, आनंदपुर आदि के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों एवं जिला के बॉर्डर एरिया में सघन रूप से एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है.