27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक शिकायत में समय पर होगा मामलों का निबटारा

बांका : राज्य सरकार द्वारा जारी लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम तहत जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आमलोगों के विभिन्न मामले का निपटारा समय सीमा के अंदर किया जा रहा है. इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव के रामावतार भुवानियां विगत कई वर्षो से जिला भू-अर्जन कार्यालय से टीडीएस सर्टीफिकेट नहीं […]

बांका : राज्य सरकार द्वारा जारी लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम तहत जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आमलोगों के विभिन्न मामले का निपटारा समय सीमा के अंदर किया जा रहा है. इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव के रामावतार भुवानियां विगत कई वर्षो से जिला भू-अर्जन कार्यालय से टीडीएस सर्टीफिकेट नहीं मिलने से परेशान थे. भू-अर्जन कार्यालय के द्वारा 2015 में जमीन का मुआवजा दिया गया था. जिसमें आयकर के रूप में कटौती भी गयी थी.

लेकिन पीड़ित को टीडीएस सर्टिफिकेट फार्म 16ए नही मिलने के कारण इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में कठिनाई का सामना करना होता था. इसको लेकर पीड़ित ने गत 1 मार्च को जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. जिसमें विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला भू-अर्जन कार्यालय को एक नोटिस जारी करते हुए सुनावाई के लिए तिथि निर्धारित की. जिला भू-अर्जन कार्यालय के द्वारा पीड़ित को गत 29 मार्च को टीडीएस सर्टिफिकेट फार्म 16 दे दिया गया. जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय आमजनों के विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें