रेफरल अस्पताल बौंसी का हाल
Advertisement
तीन साल से भगवान भरोसे हो रहा महिलाओं का इलाज
रेफरल अस्पताल बौंसी का हाल बौंसी : रेफरल अस्पताल बौंसी में पिछले तीन सालों से महिलाओं का इलाज भगवान भरोसे ही हो रहा है. कहने को तो यह रेफरल अस्पताल है. लेकिन इस अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक नहीं है जिससे यहां आने वाली महिलाओं को प्रसव पीड़ा के समय भी अस्पताल की नर्सों […]
बौंसी : रेफरल अस्पताल बौंसी में पिछले तीन सालों से महिलाओं का इलाज भगवान भरोसे ही हो रहा है. कहने को तो यह रेफरल अस्पताल है. लेकिन इस अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक नहीं है जिससे यहां आने वाली महिलाओं को प्रसव पीड़ा के समय भी अस्पताल की नर्सों के ही सहारे रहना पड़ता है. ऐसी स्थिति में पुरुष चिकित्सकों द्वारा जो भी दवाईयां नर्स को बतायी जाती है या जो आवश्यक सलाह दिये जाते हैं उसी के अनुसार महिलाओं का इलाज होता है.
महिलाओं के साथ कई ऐसी बातें होती है जो लोक लज्जावश वो पुरुष चिकित्सकों को नहीं बता पाती. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. खासकर ग्रामीण इलाकों की गरीब व अशिक्षित महिलाओं को इस तरह की समस्या से रुबरु होना पड़ता है. काफी अर्से से बौंसी में महिला चिकित्सक की मांग होती रही है. लेकिन इस दिशा में विभागीय उदासीनता की वजह से आजतक यहां पर महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो पायी है.
क्या कहती हैं महिलाएं
बौंसी बाजार की चंदा देवी ने बताया कि बौंसी अस्पताल में महिला चिकित्सक की अत्यंत आवश्यकता है. खासकर हम महिलाओं के लिए यह बहुत ही जरुरी है. वहीं रुपा देवी ने कहा कि दूर दराज से यहां अपना इलाज कराने के लिए आते हैं. लेकिन महिला चिकित्सक के नहीं रहने से बाहर जाना पड़ता है. क्योंकि कई ऐसी बीमारियां है, जो पुरुष चिकित्सकों को नहीं बतायी जाती. पूनम देवी ने महिला चिकित्सक नहीं रहने से नाराजगी जाहिर की और कहा कि विभाग को चाहिए कि इस दिशा में उचित कार्रवाई करें.
कहते हैं रेफरल प्रभारी
रेफरल प्रभारी डा आरके सिंह ने बताया कि विभाग से महिला चिकित्सक के लिए बार-बार मांग की जा रही है. दो महिला चिकित्सकों की नियुक्ति हुई थी लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया. अब शीघ्र ही महिला चिकित्सक मिलने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement