बालू लोड करने के दौरान हादसा
Advertisement
जेसीबी की ठोकर लगने से ट्रक चालक की मौत
बालू लोड करने के दौरान हादसा पंजवारा : पंजवारा बालू घाट पर गुरुवार को बालू लोड करने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें कुरसेला थाना क्षेत्र के तिनघड़िया गांव निवासी ट्रक चालक विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक एवं सह चालक गुलशन कुमार पंजवारा बालू […]
पंजवारा : पंजवारा बालू घाट पर गुरुवार को बालू लोड करने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें कुरसेला थाना क्षेत्र के तिनघड़िया गांव निवासी ट्रक चालक विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक एवं सह चालक गुलशन कुमार पंजवारा बालू घाट पर अपने ट्रक में जेसीबी से बालू लोड करवा रहे थे.
इसी क्रम में जेसीबी के चालक ने वाहन को पीछे करने का प्रयास किया. इस दौरान जेसीबी के अगले हिस्से से ट्रक चालक को गंभीर चोट लग गयी. चोट लगते ही ट्रक चालक मौके पर ही गिर कर अचेत हो गया.
इस दौरान बालू घाट पर अफरा तफरी मच गयी और देखते ही देखते घाट पर लगे अन्य वाहन के चालक अपने वाहनों के साथ मौके से फरार हो गये. इस दौरान सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विमल कुमार ने ट्रक के सहचालक से घटना का विवरण जानने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया.
मानवता हुई शर्मसार: जेसीबी की ठोकर से काल के गाल में समाने से पूर्व ट्रक चालक विनोद कुमार काफी देर तक जमीन पर तड़पता रहा. इस दौरान ट्रक का सह चालक रो-रोकर मदद की गुहार लगाता रहा. लेकिन भय से कोई वहां रूकने को तैयार ही नहीं था. लोग अगर समय रहते उसे चिकित्सक तक पहुंचा देते तो शायद उसकी जान बच जाती.
जेसीबी चालक पर प्राथमिकी दर्ज: बालू घाट पर ट्रक चालक की मौत के मामले में पंजवारा थानाध्यक्ष विमल कुमार ने जेसीबी के चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement