19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं मिली पेेंशन लगा रहे कार्यालय का चक्कर

प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों लाभुकों के एक साल से नहीं मिली पेंशन. कटोरिया : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों लाभुकों के एकाउंट में अब तक वृद्धा पेंशन की राशि नहीं पहुंची है. यह समस्या कटोरिया प्रखंड में काफी गंभीर हो चुकी है. पीड़ित लाभुकों की समस्या का निदान नहीं होने की स्थिति […]

प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों लाभुकों के एक साल से नहीं मिली पेंशन.

कटोरिया : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों लाभुकों के एकाउंट में अब तक वृद्धा पेंशन की राशि नहीं पहुंची है. यह समस्या कटोरिया प्रखंड में काफी गंभीर हो चुकी है.
पीड़ित लाभुकों की समस्या का निदान नहीं होने की स्थिति में वे कभी मुखिया, तो कभी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं. पिछले एक सालों से पेंशन की आस लगाये लाभुकों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों के निर्देशानुसार सभी दस्तावेज विकास मित्रों के माध्यम से जमा कर दिये हैं. बावजूद इसके अब तक एकाउंट में पेंशन की राशि नहीं पहुंची है.
कटोरिया पंचायत के दयालपुर निवासी नेत्रहीन लाभुक पोचर पुझार, बेलौनी गांव की मूंगिया देवी, दामोदरा पंचायत के तेलभंगा गांव की तेतरी देवी, शनिचरिया देवी, देवासी के जयप्रकाश राम, पानवती देवी, बसमत्ता पंचायत के कल्होड़िया गांव के हीरा यादव आदि ने बताया कि पेंशन की राशि एकाउंट में नहीं पहुंचने की समस्या से वे परेशान हो चुके हैं. अधिकारी या कर्मी भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें