मुआवजे की मांग को लेकर िकया जाम
Advertisement
अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध को कुचला, मौत
मुआवजे की मांग को लेकर िकया जाम उग्र ग्रामीणों ने धर्मकांटा के सीसीटीवी कैमरा, कूलर, बाइक, कुरसी व टेबुल सहित अन्य सामान तोड़-फोड़ कर िकया क्षतिग्रस्त अमरपुर (बांका) : अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय धरमपुर के समीप तेज गति से आ रही एक ट्रक ने सड़क पर पैदल चल रहे एक […]
उग्र ग्रामीणों ने धर्मकांटा के सीसीटीवी कैमरा, कूलर, बाइक, कुरसी व टेबुल सहित अन्य सामान तोड़-फोड़ कर िकया क्षतिग्रस्त
अमरपुर (बांका) : अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय धरमपुर के समीप तेज गति से आ रही एक ट्रक ने सड़क पर पैदल चल रहे एक वृद्ध को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में मृतक के परिजनों व उग्र ग्रामीणों ने बभनगामा गांव के समीप मुख्य मार्ग पर शव को रख कर करीब तीन घंटे तक जाम
अनियंत्रित ट्रक ने…
कर दिया. इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीण ट्रक की खोजबीन के दौरान स्थानीय बालू संवेदक के धर्मकांटा पर जा कर ट्रक का नंबर मांगने लगे. वाहन के नंबर का पता नहीं मिलने पर उग्र ग्रामीणों ने धर्मकांटा के सीसीटीवी कैमरा, कूलर, बाइक, कुरसी व टेबुल सहित अन्य सामान पर गुस्सा निकालते हुए तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ राकेश कुमार के साथ थाना के अनि पंकज कुमार, जेपी यादव व सअनि लाल बाबू राय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय ग्रामीण व परिजन मुआवजे की मांग पर अड़ते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि बाद में बीडीओ व स्थानीय पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटाया गया. इधर शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
कैसे हुई घटना :
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बभनगामा गांव के जगदंबी मंडल (60) अपने घर से सुबह इंगलिशमोड़ की ओर टहलने निकले थे. इसी दौरान भागलपुर से बांका की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक खाली ट्रक ने सड़क पर टहल रहे वृद्ध को पीछे से धक्का मार दिया. इससे वृद्ध की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना को देख खेत में गेहूं काट रहे मजदूर ने हल्ला करना शुरू कर दिया,
लेकिन ट्रक घटना स्थल पर से बांका की ओर भाग निकला. घटना के कुछ ही देर बाद मृतक परिजन व आस-पास के ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गये और मृतक के शव को गांव के समीप मुख्य सड़क पर रख कर मुआवजा की मांग करने लगे. स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामला शांत किया व जाम को हटाया. फतेहपुर पंचायत के मुखिया रविंद्र दास ने बीडीओ के समक्ष ही मृतक परिजन को कबीर अंत्योष्टि की रशि दी.
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा :
थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धरमपुर के समीप सड़क दुर्घटना में जगदंबी मंडल की मौत के बाद बभनगामा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक को दो पुत्र विजय कुमार व विनय कुमार एवं तीन पुत्री है. मृतक परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फरार वाहन की खोजबीन जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement