22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत भवन का घेराव

विरोध. प्राथमिकी वापस लेने व मुआवजा देने की मांग टोनापाथर स्थित धनुवसार पंचायत भवन का गुरुवार को तीन सूत्री मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने ग्रीड उपकेंद्र के निर्माण में जमीन के लिए मुआवजा दिलाने, मुकदमा वापस लेने, मुआवजा भुगतान तक निर्माण बंद रखने की मांग की. ग्रामीणों ने […]

विरोध. प्राथमिकी वापस लेने व मुआवजा देने की मांग

टोनापाथर स्थित धनुवसार पंचायत भवन का गुरुवार को तीन सूत्री मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने ग्रीड उपकेंद्र के निर्माण में जमीन के लिए मुआवजा दिलाने, मुकदमा वापस लेने, मुआवजा भुगतान तक निर्माण बंद रखने की मांग की. ग्रामीणों ने मुखिया बिंदु भारती को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन भी दिया.
कटोरिया : सूईया थाना क्षेत्र के टोनापाथर स्थित धनुवसार पंचायत भवन का गुरूवार को दर्जनों ग्रामीणों ने घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने चांदन अंचलाधिकारी के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए मुखिया से तीन सूत्री मांगों को पूरा कराने की मांग की. मांगें पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध तरीका से आंदोलन करने की भी बात कही गयी. ग्रामीणों ने मुखिया बिंदु भारती को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन भी दिया. जिसमें सीओ द्वारा खरीदी जमीन का सत्यापन कर मुआवजा दिलाने
, ग्रीड उपकेंद्र के अभियंता द्वारा चार लोगों के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने एवं मुआवजा भुगतान नहीं होने तक निर्माण कार्य बंद रखने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन पर ग्रीड निर्माण के लिए सीओ द्वारा एनओसी दिया गया है, उक्त जमीन को किसानों ने केवाला द्वारा खरीद कर वर्षों से जोत-आबाद कर रहे हैं.
वर्ष 2012 तक उस जमीन की सरकारी रसीद कटा कर खतियान भी प्राप्त किया है. इस मौके पर मुखिया बिंदु भारती, पूर्व पंसस सह सामाजिक कार्यकर्ता भोला प्रसाद यादव, प्रमिला देवी, सुमिया देवी, रेशमी देवी, नंदनी देवी, शीला देवी, सुनिता देवी, संगिता देवी, रीना देवी, रीता देवी, वीणा देवी, गेनावती देवी, ममता देवी, अर्जुन ठाकुर, जयनारायण ठाकुर, लोकन ठाकुर, सूर्यनारायण ठाकुर, दासो ठाकुर, अनिल ठाकुर, विनोद ठाकुर, योगी ठाकुर, युगल ठाकुर, हुरो तांती, छोटी तांती, खेमन तांती, पंच मोती ठाकुर, बबीता कुमारी आदि मौजूद थे.
चार के विरुद्ध दर्ज करायी गयी है प्राथमिकी
सूईया थाना क्षेत्र के टोनापाथर में बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड पटना द्वारा 132/33केभी के ग्रीड उपकेंद्र का निर्माण हेतु कार्य प्रारंभ कराया था.
इसके बाद में सहायक कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने गत 10 मार्च को सूईया थाना में चार नामजद व दस-पंद्रह अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में टोनापाथर के गणपत तांती, भरत तांती, शंकर ठाकुर व भोला ठाकुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उक्त लोगों पर निर्माण कार्य को बंद कराने एवं कर्मियों को गाली-गलौज करने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें