जिले में शराब माफिया, अवैध बालू उत्खनन व ओवर लोडिंग के मामले में अब जिला प्रशासन ने और सख्ती बरतने का निर्णय लिया है. ऐसे मामले में अब एसपी ने सीसीए के तहत कार्रवाई करने की का निर्देश दिया है.
Advertisement
अब लगेगा सीसीए कड़ाई. अवैध शराब कारोबार व उत्खनन पर सख्ती
जिले में शराब माफिया, अवैध बालू उत्खनन व ओवर लोडिंग के मामले में अब जिला प्रशासन ने और सख्ती बरतने का निर्णय लिया है. ऐसे मामले में अब एसपी ने सीसीए के तहत कार्रवाई करने की का निर्देश दिया है. बांका : एसपी कार्यालय वेश्म में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी की एक बैठक आयोजित […]
बांका : एसपी कार्यालय वेश्म में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में एसपी राजीव रंजन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेलहर थानाध्यक्ष को महमूद आलम खान को बांका सर्किल का पुलिस इंस्पेक्टर बनाया गया है. खाली पड़े बेलहर थाना में हाल में जिले में योगदान देने वाले पुलिस इंस्पेक्टर राजकिशोर प्रसाद को बेलहर थाना का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावे बांका थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर यशोदा कुमारी को कांड़ के अनुसंधान में बरती गयी लापरवाही के आरोप में पुलिस लाईन में हाजिर कर दिया गया है. इसके अलावे एसपी ने शराब माफिया एवं अवैध बालू उत्खनन व ओवर लोडिंग के मामले में भी सख्ती बरतते हुए सभी पर सीसीए लगाने का फरमान जारी किया है.
एसपी ने बताया है कि अब इन मामलों में भी सीसीए लगाया जायेगा इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है. अपराध गोष्ठी में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाने, कांडों का त्वरित निष्पादन, संगीन मामलों में स्पीडी ट्रायल चलाने, रात्रि गश्ति तेज करने, अपराधियों की धर पकड़ करने के अलावे अपने- अपने थाना क्षेत्र में पिपुल फ्रेंडली बनने का सख्त निर्देश जारी किया है. आगे एसपी ने कहा है कि जो भी थानाध्यक्ष इन मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि एसपी के निर्देश पर गत दो दिनों से अवैध उत्खनन एवं ओवर लोडिंग के विरूद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत बाराहाट एवं रजौन थाना क्षेत्र में 70 से अधिक वाहन को जब्त किया गया है. जिसके उपर कार्रवाई जारी है. बैठक में एसडीपीओ, शशिशंकर कुमार, मुख्यालय डीएसपी दुधेश्वर नाथ पांडेय, डीएसपी पियूष कांत, सभी सर्किल के इंस्पेक्टर व सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement