27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1932 बोतल शराब जब्त, दो िगरफ्तार

पिकअप वैन व कार जब्त, छह पर प्राथमिकी दर्ज चांदन/कटोरिया : अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान में कटोरिया व चांदन पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी संयुक्त कार्रवाई में 71 पेटी विदेशी शराब (1932 बोतल) बरामद की गयी है. पुलिस ने एक […]

पिकअप वैन व कार जब्त, छह पर प्राथमिकी दर्ज

चांदन/कटोरिया : अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान में कटोरिया व चांदन पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी संयुक्त कार्रवाई में 71 पेटी विदेशी शराब (1932 बोतल) बरामद की गयी है. पुलिस ने एक पिकअप वैन (बीआर10जीए/2956) व एक आइटेन कार (डब्ल्यूबी022/7826) को भी जब्त किया है. मौके से दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. गिरफ्तार लोगों में राजेश कुमार झा ग्राम बलहा थाना परबत्ता जिला खगडि़या और अमित कुमार चौधरी ग्राम गनोल थाना नारायणपुर अनुमंडल नवगछिया, जिला भागलपुर शामिल है. इस गिरफ्तारी में चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व अवर निरीक्षक चंदन कुमार दूबे दल-बल के साथ शामिल थे.
थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नागराज लाइन होटल के निकट सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जांच के दौरान आइटेन कार से किंगफिशर ब्रांड का दो पेटी बियर बरामद हुआ. कार से गिरफ्तार राजेश कुमार झा ने बताया कि एक अन्य पिकअप वैन से भारी मात्र में उनकी शराब आ रही है. जांच के दौरान पिकअप वैन चालक ने सुग्गासार मोड़ से गाड़ी को कांवरिया पथ में घुसा दिया. पुलिस द्वारा पीछा करने पर गाड़ी को जंगल में खड़ी कर चालक भाग निकला. उक्त गाड़ी से अमित कुमार चौधरी को पकड़ा गया. फरार चालक का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अमित कुमार चौधरी ग्राम गनेल ने बताया कि वे लोग देवघर से भागलपुर तक शराब की खेप पहुंचाने का काम करते हैं. उन्हें बीस हजार रुपये महीना का भुगतान किया जाता है. भागलपुर में राकेश कुमार सिंह को शराब जिम्मा देने के बाद काम खत्म हो जाता है. इस संबंध में चांदन थाना में दोनों वाहन के चालकों समेत छह लोगों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ पीयूष कांत ने चांदन थाना पहुंच कर गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की. साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें