तैयारी अंतिम चरण में . कार्यक्रम स्थल व आसपास कड़े सुरक्षा के इंतजाम
Advertisement
कल गुरुधाम आएंगे महामहिम
तैयारी अंतिम चरण में . कार्यक्रम स्थल व आसपास कड़े सुरक्षा के इंतजाम बौंसी स्थित गुरुधाम में महामहिम के आगमन को लेकर उत्सव का माहौल है. बांका : ले के बौंसी प्रखंड स्थित गुरूधाम आश्रम में आगामी तीन अप्रैल को महामहिम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. महामहिम की […]
बौंसी स्थित गुरुधाम में महामहिम के आगमन को लेकर उत्सव का माहौल है.
बांका : ले के बौंसी प्रखंड स्थित गुरूधाम आश्रम में आगामी तीन अप्रैल को महामहिम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. महामहिम की सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने एक संयुक्त आदेश जारी कर कार्यक्रम स्थल के विभिन्न जगहों पर वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि को प्रतिनियुक्त कर दिया है. संयुक्तादेश में सभी दंडाधिकारी एव पुलिस बलों को विभिन्न सेक्टरों में तैनाती कर दी गयी है. जिला प्रशासन ने सभी वरीय दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर ससमय कार्य को संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है.
कार्यक्रम स्थल से 500 मी दूर तक सुरक्षा बल तैनात
कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर दूर बनाये गये हेलीपैड पर कड़ी सुरक्षा रहेगी. हेलीपैड की सुरक्षा के वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कन्हैया लाल श्रीवास्तव एवं विशेष शाखा पटना के पुलिस अधीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा इनकी सहायता में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय भागलपुर के पुलिस उपाधीक्षक प्रशासन के रामकिशोर शरण रहेंगे. महामहिम की हेलीकॉप्टर के सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी जिला एसएफसी के डीएम सुशील कुमार,
उपसमाहर्ता नीरज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नवगछिया के महेश कुमार को दी गयी है. इसके अलावा कई पुलिस कर्मी एवं 20 लाठी बल की तैनाती की गयी है. साथ ही हेलीकॉप्टर कंट्रोल टावर भी बनाये गये है. जहां स्वचालित शस्त्र एवं वायरलेस सेट के साथ पुलिस अवर निरीक्षक बांका के राजकुमार सिंह व दो अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
अलग-अलग सेक्टरों में बांट कर सुरक्षा बलों की हुई प्रतिनियुक्ति
बौंसी के कार्यक्रम स्थल गुरूधाम में मंच और उनके आगे के डी एरिया और पीछे का स्टीरिल जोन एवं उनके आस-पास के इलाकों को एंटी सबोटेज जांच होगी. एंटी सबोटेज जांच कार्यक्रम के 24 घंटा पूर्व तथा कार्यक्रम के अंतिम तीन घंटा पूर्व तक जारी रहेगी. इसके लिए सभी प्रतिनियुक्त सुरक्षा बलों को पूरे कार्यक्रम स्थल को विभिन्न सेक्टरों में विभक्त कर पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसके अलावा श्वान दस्ता को एंटी सबोटेज जांच के लिए विशेष रूप से जगह-जगह प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक अभियान ललन कुमार पांडेय को विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement